Credit Cards

Tata Consumer Q1 Results: टाटा ग्रुप की FMCG कंपनी का मुनाफा उम्मीद से बेहतर, मार्जिन में दिखी गिरावट

Tata Consumer Q1 Results: टाटा कंज्यूमर का जून तिमाही में मुनाफा 15% बढ़ा। लेकिन, मार्जिन में गिरावट दिखी। जानिए किन सेगमेंट ने बेहतर प्रदर्शन किया और कौन से कमजोर रहे।

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 6:49 PM
Story continues below Advertisement
टाटा कंज्यूमर की ऑपरेशनल इनकम 9.8% बढ़कर ₹4,779 करोड़ रही।

Tata Consumer Q1 Results: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Ltd) ने बुधवार, 23 जुलाई को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। टाटा ग्रुप की इस FMCG कंपनी का शुद्ध मुनाफा 15% सालाना आधार (YoY) पर बढ़कर ₹334 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹290.3 करोड़ था। यह आंकड़ा CNBC-TV18 के ₹330 करोड़ के अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा।

रेवेन्यू बढ़ा, मार्जिन में गिरावट

टाटा कंज्यूमर की ऑपरेशनल इनकम 9.8% बढ़कर ₹4,779 करोड़ रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹4,352 करोड़ थी। हालांकि, यह बाजार के ₹4,850 करोड़ के अनुमान से कम रही।


EBITDA में 9% की गिरावट दर्ज की गई, जो ₹668 करोड़ से घटकर ₹608 करोड़ रह गया। EBITDA मार्जिन 15.3% से घटकर 12.7% पर आ गया, जो अनुमानित 12.8% से थोड़ा नीचे है।

घरेलू कारोबार में दमदार ग्रोथ

भारत में टाटा कंज्यूमर ने चाय और नमक जैसे मुख्य उत्पादों की मजबूत बिक्री से दो अंकों की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की। 'टाटा संपन्न' ब्रांड की ग्रोथ बनी रही। हालांकि, रेडी-टू-ड्रिंक सेगमेंट पर बेमौसम बारिश का असर पड़ा।

टाटा कंज्यूमर की बेवरेजेज सेगमेंट की इनकम सालाना आधार पर 12% बढ़ी। खासकर कॉफी की बिक्री में 67% की बड़ी छलांग लगी, जबकि चाय ने भी स्थिर प्रदर्शन किया।

फूड्स बिजनेस और ई-कॉमर्स में मजबूती

फूड्स बिजनेस में रेवेन्यू 14% बढ़ा। वैल्यू-एडेड नमक 31% और 'टाटा संपन्न' रेंज 27% बढ़ी। ड्राई फ्रूट्स और कोल्ड-प्रेस्ड ऑयल जैसी नई कैटेगरी भी बढ़त में रहीं। ई-कॉमर्स से 61% और मॉडर्न ट्रेड से 21% की ग्रोथ दर्ज हुई।

अंतरराष्ट्रीय कारोबार और स्टारबक्स पर नजर

विदेशी बाजारों में कंपनी ने स्थिर प्रदर्शन किया और 5% कॉन्स्टेंट करंसी ग्रोथ हासिल की। इसमें अमेरिका में कॉफी की बिक्री प्रमुख रही। टाटा स्टारबक्स ने इस तिमाही में 6 नए स्टोर जोड़े, जिससे कुल स्टोर की संख्या 485 हो गई। कोल्ड ब्रू सेगमेंट का योगदान भी लगातार बढ़ रहा है।

टाटा कंज्यूमर के शेयरों का हाल

टाटा कंज्यूमर के जून नतीजों की घोषणा बाजार बंद होने के बाद हुई। BSE पर कंपनी के शेयर 1.99% गिरावट के साथ ₹1,062.65 पर बंद हुए। इस साल यानी 2025 में अब तक टाटा कंज्यूमर ने 15.45% का रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते एक साल में स्टॉक 14.39% नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.05 लाख करोड़ रुपये है।

Bajaj Housing Finance Q1 Results: मुनाफा 21% बढ़ा, NII में भी दमदार ग्रोथ; AUM ₹1.2 लाख करोड़ के पार

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।