Credit Cards

Vivo India में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीद सकता है टाटा ग्रुप, बातचीत एडवांस स्टेज में

भारत सरकार चाहती है कि भारतीय भागीदार के पास Vivo के साथ संभावित जॉइंट वेंचर में कम से कम 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी हो। मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन समेत संचालन में घरेलू कंपनियों को शामिल करने के लिए भारत सरकार के दबाव के बाद Vivo, लोकल पार्टनर्स तलाश रही है। ग्रेटर नोएडा में Vivo की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री को भगवती प्रोडक्ट्स ने टेक ओवर कर लिया है

अपडेटेड Jun 14, 2024 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
Vivo India कथित तौर पर टैक्स का भुगतान करने से बचने के लिए अपने रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा अपनी चीनी पेरेंट कंपनी को भेजने के लिए जांच के दायरे में है।

टाटा ग्रुप (Tata Group) चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) की भारतीय इकाई वीवो इंडिया में मेजॉरिटी स्टेक खरीद सकता है। इसके लिए बातचीत जारी है। मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन समेत संचालन में घरेलू कंपनियों को शामिल करने के लिए भारत सरकार के दबाव के बाद वीवो, लोकल पार्टनर्स तलाश रही है। एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया, "वीवो और टाटा ग्रुप के बीच बातचीत एडवांस स्टेज में पहुंच गई है, वैल्यूएशंस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। वीवो, टाटा की ओर से ऑफर की जा रही वैल्यूएशन से अधिक की मांग कर रही है। टाटा ग्रुप की इस सौदे में रुचि है, लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।"

भारत सरकार चाहती है कि भारतीय भागीदार के पास वीवो के साथ संभावित जॉइंट वेंचर में कम से कम 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी हो। सरकार यह भी चाहती है कि जॉइंट वेंचर में लोकल लीडरशिप और लोकल डिस्ट्रीब्यूशन हो। उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि घरेलू कंपनियां और अधिकारी देश की मोबाइल फोन इंडस्ट्री पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेंगे, जिस पर बड़े पैमाने पर चीनी हैंडसेट ब्रांड्स का वर्चस्व है।

ग्रेटर नोएडा की फैक्ट्री को भगवती प्रोडक्ट्स ने किया टेकआवेर


ग्रेटर नोएडा में वीवो की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री को भगवती प्रोडक्ट्स (माइक्रोमैक्स) ने टेक ओवर कर लिया है। कर्मचारियों की भर्ती शुरू हो गई है और जल्द ही यह हुआकिन के साथ अपने ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग जॉइंट वेंचर के माध्यम से वीवो के लिए स्मार्टफोन का उत्पादन शुरू कर देगी। सूत्रों ने कहा कि भगवती और हुआकिन के बीच यह जॉइंट वेंचर, भारत सरकार से मंजूरी का इंतजार कर रहा है।

Jio Platforms की सैटेलाइट जल्द दिख सकती है अंतरिक्ष में, IN-SPACe से मिली मंजूरी

हुआकिन टेक्नोलॉजी मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर (ODM) है। एक अन्य सूत्र का कहना है कि वीवो की यह फैक्ट्री वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, टेकजोन आईटी पार्क में लीज पर थी, जिसे अब भगवती को ट्रांसफर कर दिया गया है। वीवो ने अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस को ग्रेटर नोएडा में नए 170 एकड़ के कारखाने में ट्रांसफर कर दिया है, जो आने वाले दिनों में पूरी तरह से चालू हो जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।