Get App

देश में सबसे पहले Tata बनाएगी Apple का iPhone, यहां तक पहुंच चुकी है बात

Apple iPhone production in India: काफी समय से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि Apple का iPhone भारत में बनने वाला है। अब इसे लेकर सामने आ रहा है कि देश में सबसे पहले आईफोन का प्रोडक्शन टाटा करेगी। टाटा ग्रुप (Tata Group) ताइवान के विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन (Wistron Corporation) की मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी खरीदने के आखिरी चरण में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 10, 2023 पर 10:22 AM
देश में सबसे पहले Tata बनाएगी Apple का iPhone, यहां तक पहुंच चुकी है बात
Apple के iPhone को बनाने के ज्वाइंट वेंचर में TATA Group को मेजॉरिटी हिस्सेदारी चाहिए।

Apple iPhone production in India: काफी समय से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि Apple का iPhone भारत में बनने वाला है। अब इसे लेकर सामने आ रहा है कि देश में सबसे पहले आईफोन का प्रोडक्शन टाटा करेगी। टाटा ग्रुप (Tata Group) ताइवान के  विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन (Wistron Corporation) की मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी खरीदने के आखिरी चरण में है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महीनों की बातचीत के बाद अब यह सौदा मार्च 2023 के आखिरी चरण में पूरा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ की पार्टियां साझेदारी को लेकर पहले ही चर्चा कर चुकी हैं लेकिन अब बातचीत इसे लेकर हो रही है कि ज्वाइंट वेंचर में टाटा ग्रुप को मेजॉरिटी हिस्सेदारी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें