TCS Headcount: दिसंबर तिमाही में घटे 5370 कर्मचारी, एट्रिशन रेट में मामूली बढ़ोतरी

TCS Headcount in Q3: दिसंबर तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में आई गिरावट के बाद टीसीएस में अब कुल 6,07,354 लोग कार्यरत हैं। दिसंबर तिमाही में एट्रिशन रेट मामूली रूप से बढ़कर 13 फीसदी हो गई, जो पिछली तिमाही में 12.3 फीसदी थी

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 5:36 PM
Story continues below Advertisement
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के कर्मचारियों की संख्या घट गई है।

TCS Headcount: भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के कर्मचारियों की संख्या घट गई है। तीसरी तिमाही में टीसीएस ने अपने कर्मचारियों की संख्या में 5370 की शुद्ध गिरावट दर्ज की है। वहीं, इसके पहले लगातार दो तिमाहियों में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़ी थी। सितंबर तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 5726 की बढ़ोतरी हुई थी। कंपनी ने आज 9 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ ये आंकड़े जारी किए हैं।

TCS के एट्रिशन रेट में मामूली बढ़ोतरी

दिसंबर तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में आई गिरावट के बाद टीसीएस में अब कुल 6,07,354 लोग कार्यरत हैं। दिसंबर तिमाही में एट्रिशन रेट मामूली रूप से बढ़कर 13 फीसदी हो गई, जो पिछली तिमाही में 12.3 फीसदी थी।


TCS के चीफ HR ऑफिसर का बयान

TCS के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा, "हमने इस तिमाही में 25000 से ज़्यादा एसोसिएट्स को प्रमोट किया, जिससे इस वित्तीय वर्ष में कुल प्रमोशन 110000 से ज़्यादा हो गया। हम कर्मचारियों के स्किल को बेहतर करने और समग्र कल्याण में निवेश करना जारी रखते हैं। इस साल के लिए हमारी कैंपस हायरिंग योजना के अनुसार चल रही है और अगले साल ज़्यादा संख्या में कैंपस हायरिंग करने की तैयारी है।" मुंबई स्थित इस फर्म के कर्मचारियों की संख्या में FY24 में 19 वर्षों में पहली बार गिरावट आई।

TCS के तिमाही नतीजे

तीसरी तिमाही में आईटी कंपनी टीसीएस ने 12380 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 11,058 करोड़ रुपये की तुलना में 12 फीसदी अधिक है। मनीकंट्रोल ने कंपनी का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 12,308 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 64,218 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 6% बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये हो गया। नतीजों से पहले, आज BSE पर टीसीएस के शेयर करीब 1.5 फीसदी गिरकर 4,046 रुपये पर बंद हुए।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #TCS

First Published: Jan 09, 2025 5:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।