M&M की एक कंपनी खरीदेगी Tech Mahindra की सब्सिडरी, इतने में हुआ सौदा

Tech Mahindra Shopping: मल्टीनेशनल आईटी और सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी टेक महिंद्रा की सहायक कंपनी ने बड़ी शॉपिंग की है। टेक महिंद्रा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टेक महिंद्रा लंदन लिमिटेड ने महिंद्रा रेसिंग यूके के अधिग्रहण के लिए डेफिनेटिव एग्रीमेंट किया है। जानिए इस सौदे के बारे में पूरी डिटेल्स और यह सौदा कितने में हुआ है?

अपडेटेड May 03, 2025 पर 7:52 AM
Story continues below Advertisement
Tech Mahindra Shopping: टेक महिंद्रा ने शुक्रवार 3 मई की देर रात एक बड़े अधिग्रहण का ऐलान किया।

Tech Mahindra Shopping: टेक महिंद्रा ने शुक्रवार की देर रात एक बड़े अधिग्रहण का ऐलान किया। टेक महिंद्रा ने ऐलान किया कि इसकी पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी टेक महिंद्रा लंदन लिमिटेड (TMLL) ने महिंद्रा ओवरसीज इंवेस्टमेंट कंपनी (मॉरीशस) लिमिटेड (MOICML) से महिंद्रा रेसिंग यूके लिमिटेड (MRUK) खरीदने के लिए एक डेफिनेटिव एग्रीमेंट किया है। महिंद्रा ओवरसीज इंवेस्टमेंट की बात करें तो यह महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है। कंपनी ने इस एग्रीमेंट के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी।

शेयर पर्चेज एग्रीमेंट के जरिए हुआ सौदा

टेक महिंद्रा की सहायक कंपनी ने महिंद्रा एंड महिंद्रा की सहायक कंपनी से जो डील किया है, वह शेयर पर्चेज एग्रीमेंट के तौर पर हुआ है। इसके तहत टेक महिंद्रा लंदन 12 लाख ब्रिटिश पौंड यानी करीब 13.5 करोड़ रुपये के कैश में महिंद्रा रेसिंग यूके की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। महिंद्रा रेसिंग यूके इस सौदे के पूरा होने के बाद टेक महिंद्रा लंदन की पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी बन जाएगी और टेक महिंद्रा की भी।


Mahindra Racing UK की खरीदारी पर Tech Mahindra ने क्या कहा?

टेक महिंद्रा का कहना है कि इस अधिग्रहण से खेल आयोजनों, प्रोफेशनल लीग और डेटा-वाले इंजीनियरिंग एप्लीकेशन जैसे नए कारोबारी मौके मिलेगें। इसके अलावा टेक महिंद्रा के मुताबिक इस खरीदारी से उसकी ब्रांड विजिबिलिटी बढ़ेगी। महिंद्रा रेसिंग यूके की बात करें तो यह वर्ष 2014 में बनी थी और यह फॉर्मूला इलेक्ट्रिक वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसिंग इंडस्ट्री में है। यह FIA की आयोजित इवेंट्स में हिस्सा लेती है। इसके कारोबारी सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 (अप्रैल-मार्च) में इसे 357.56 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। इसकी नेटवर्थ 40.56 करोड़ रुपये है।

Vodafone Idea शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट में करेगी बदलाव, बोर्ड से मंजूरी; प्रमोटर्स के मैनेजमेंट राइट्स बरकरार रखना है मकसद

Tata Motors जारी करेगी ₹500 करोड़ के NCD, 7.08% सालाना रहेगी कूपन रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।