Tejas Networks Q1 Results: जून तिमाही में कंपनी को ₹194 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू 87% गिरा; क्या शेयर में आने वाली है बड़ी गिरावट

Tejas Networks Q1 Results: कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जून 2025 तिमाही में कंपनी के कुल खर्च 508.88 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1454.25 करोड़ रुपये के थे

अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 11:23 PM
Story continues below Advertisement
Tejas Networks का शेयर 14 जुलाई को बीएसई पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 699.40 रुपये पर बंद हुआ।

Tejas Networks June Quarter Results: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड की अप्रैल-जून 2025 तिमाही में परफॉरमेंस बेहद खराब रही। कंपनी को 193.87 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले कंपनी 77.48 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 201.98 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के 1562.77 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 87 प्रतिशत कम है। जून 2025 तिमाही में कंपनी के कुल खर्च 508.88 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1454.25 करोड़ रुपये के थे।

तेजस नेटवर्क्स BSNL को 4G/5G RAN इक्विपमेंट और IP/MPLS राउटर की सप्लाई करती है। यह BSNL के स्टैंडअलोन 5G रोलआउट और व्यापक नेटवर्क विस्तार से फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

EBITDA लॉस 126.6 करोड़ रुपये


तेजस नेटवर्क्स को घाटा विशेष रूप से BSNL 4G प्रोजेक्ट से संबंधित खरीद ऑर्डर और शिपमेंट क्लीयरेंस में देरी के कारण हुआ। EBITDA लॉस जून 2025 तिमाही में 126.6 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर सुमित ढींगरा ने कहा कि घाटा, कम रेवेन्यू के चलते हुआ। लेकिन तिमाही के आखिर तक ऑर्डर बुक 1,241 करोड़ रुपये की थी, जो तिमाही आधार पर 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

शेयर बढ़त में बंद

Tejas Networks का शेयर 14 जुलाई को  पर BSE लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 699.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 12300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जून तिमाही के नतीजों के बाद हो सकता है कि शेयर में मंगलवार, 15 जुलाई को बिकवाली का दबाव रहे। शेयर एक साल में 50 प्रतिशत, 6 महीनों में 34 प्रतिशत और 3 महीनों में 16 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर का 52 सप्ताह का ​उच्च स्तर 1,467.60 रुपये है, जो 18 जुलाई 2024 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 647 रुपये 17 मार्च 2025 को क्रिएट हुआ।

HCL Technologies Q1 Results: मुनाफा 10% गिरा, रेवेन्यू 8% बढ़ा; ₹12 का अंतरिम डिविडेंड घोषित

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jul 14, 2025 10:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।