HCL Technologies June Quarter Results: आईटी कंपनी HCL Technologies Ltd के मालिकों के लिए अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 3843 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 4257 करोड़ रुपये से 9.7 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले से 8 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 30349 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 28057 करोड़ रुपये था।
HCL Technologies ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसका शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 3,844 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 4,259 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 25,616 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो जून 2024 तिमाही में 23,453 करोड़ रुपये के थे।
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान
HCL Technologies के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए शेयरहोल्डर्स को 12 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड के लिए पेमेंट डेट 28 जुलाई है।
14 जुलाई को HCL Technologies का शेयर BSE पर 1 प्रतिशत गिरावट के साथ 1619.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 4.39 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में 10 प्रतिशत नीचे आया है, वहीं 3 महीनों में 16 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है। एक सप्ताह में कीमत 5 प्रतिशत टूटी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 60.81 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,011 रुपये है, जो 13 जनवरी 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,304 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।