Tata Technologies Q1 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे सोमवार, 14 जुलाई को जारी किए। अमेरिकी डॉलर के लिहाज से कंपनी का रेवेन्यू $145.3 मिलियन रहा, जो मार्च तिमाही के मुकाबले 2.1% कम है। स्थिर मुद्रा (constant currency) के आधार पर रेवेन्यू में 4.6% की गिरावट आई, जो कि CNBC-TV18 के अनुमानित 6.5% गिरावट से बेहतर रही। कोटक जैसे ब्रोकरेज ने 8.3% और जेपी मॉर्गन ने 4% गिरावट का अनुमान लगाया था।
जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹170 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही के ₹189 करोड़ की तुलना में लगभग 10% कम है। CNBC-TV18 के सर्वे में यह आंकड़ा ₹155 करोड़ रहने का अनुमान था।
इस अवधि के दौरान कंपनी की आय ₹1,244.3 करोड़ रही, जो मार्च तिमाही के मुकाबले 3.2% कम है, लेकिन CNBC-TV18 के ₹1,208.5 करोड़ के अनुमान से थोड़ी बेहतर रही।
मार्जिन और EBIT में गिरावट
टाटा टेक का EBIT (ब्याज और टैक्स से पहले की कमाई) 16.6% घटकर ₹168.8 करोड़ रहा। EBIT मार्जिन भी घटकर 13.57% रह गया, जबकि मार्च तिमाही में यह 15.73% था। CNBC-TV18 का अनुमान था कि मार्जिन 14.4% रह सकता है।
CEO ग्रोथ को लेकर आशावादी
टाटा टेक के CEO और MD वॉरेन हैरिस ने कहा, “तिमाही की शुरुआत सतर्क रुख के साथ हुई थी, लेकिन ग्राहकों का भरोसा धीरे-धीरे मजबूत हुआ। इससे प्रोडक्ट इनोवेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में लॉन्ग टर्म प्रतिबद्धता फिर से साबित हुई। इसी भरोसे के चलते छह अहम डील्स मिलीं।”
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी को दूसरी तिमाही (Q2) और वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में रिकवरी की उम्मीद है, क्योंकि डील पाइपलाइन पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत है।
टाटा टेक के शेयर का प्रदर्शन
नतीजों से पहले सोमवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर 0.7% बढ़कर ₹713.9 पर बंद हुआ। यह भाव इसके पोस्ट-लिस्टिंग हाई से लगभग 50% नीचे है, हालांकि अब भी IPO प्राइस ₹500 से ऊपर बना हुआ है।
टाटा टेक का बिजनेस क्या है?
टाटा टेक्नोलॉजीज एक ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज कंपनी है। यह मुख्य रूप से ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सेवाएं प्रदान करती है।
कंपनी प्रोडक्ट डेवलपमेंट से लेकर स्मार्ट फैक्ट्री सॉल्यूशंस तक में ग्राहकों की मदद करती है। यह टाटा मोटर्स, जगुआर लैंड रोवर सहित कई वैश्विक कंपनियों के साथ काम करती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।