Get App

Tesla ने अमेरिका और चीन में घटाए अपनी कारों के दाम, बिक्री घटने के बाद कंपनी का फैसला

Elon Musk ने इस हफ्ते के अंत में भारत की अपनी यात्रा टालने की जानकारी दी। एलन मस्क ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। इस यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने वाले थे। रॉयटर्स ने शनिवार को बताया कि इस यात्रा में टेस्ला के दक्षिण एशियाई बाजार में एंट्री करने की योजना की घोषणा होनी थी

अपडेटेड Apr 21, 2024 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला ने चीन, यूरोप और अमेरिका में अपने मॉडलों की कीमतों में कटौती की है।

Tesla : एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला ने चीन और अमेरिका में अपने मॉडलों की कीमतों में कटौती की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री कम रहने और इन्वेंट्री में बढ़ोतरी के बीच कंपनी ने यह निर्णय लिया है। टेस्ला ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में लगभग 2,000 डॉलर की कटौती की है। बता दें कि कंपनी बिक्री में गिरावट और प्राइस वॉर से जूझ रही है। इसके अलावा, टेस्ला ने अपने फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) ड्राइवर ड्राइवर असिस्टेंस सॉफ्टवेयर की कीमत भी कम कर दी है। अमेरिका में इसकी कीमत 12000 डॉलर से घटाकर 8000 डॉलर कर दी गई।

कितनी कम हुई Tesla की कारों की कीमतें

एलोन मस्क की कंपनी ने चीन में अपडेटेड मॉडल 3 की शुरुआती कीमत 14,000 युआन ($1,930) से घटाकर 231,900 युआन कर दी है। यह जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से आज रविवार को मिली है। टेस्ला ने मॉडल Y की शुरुआती कीमत में भी कटौती की। इसकी कीमत अब 249,900 युआन है। वहीं, मॉडल S के रेगुलर वर्जन की कीमत 684,900 युआन और मॉडल S प्लेड की कीमत 814,900 युआन हो गई है। रेगुलर मॉडल एक्स की कीमत अब 724,900 युआन और इसके प्लेड वेरिएंट की कीमत 824,900 युआन है। टेस्ला ने शुक्रवार को अपने मॉडल Y, मॉडल X और मॉडल S व्हीकल की अमेरिकी कीमतों में 2,000 डॉलर की कटौती की।


बिक्री में गिरावट के बाद कंपनी ने उठाया कदम

टेस्ला ने इस महीने बताया कि पहली तिमाही में उसकी ग्लोबल व्हीकल डिलीवरी लगभग चार सालों में पहली बार गिर गई। कंपनी द्वारा कीमतों में कटौती के बावजूद डिमांड में सुस्ती बनी रही। ईवी मेकर अपने पुराने मॉडलों को अपडेट करने में धीमी रही है। दुनिया के सबसे बड़े ऑटो मार्केट चीन में सस्ते मॉडल पेश किए जा रहे हैं।

मस्क ने इस हफ्ते के अंत में भारत की अपनी यात्रा टालने की जानकारी दी। एलन मस्क ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। इस यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने वाले थे। रॉयटर्स ने शनिवार को बताया कि इस यात्रा में टेस्ला के दक्षिण एशियाई बाजार में एंट्री करने की योजना की घोषणा होनी थी। हालांकि, मस्क ने संकेत दिए हैं कि वे इस साल के अंत में भारत आएंगे। बता दें कि मस्क ने पिछले सोमवार को कहा था कि टेस्ला अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #Tesla

First Published: Apr 21, 2024 3:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।