Tesla Layoff : 15000 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी, एलॉन मस्क ने बताई वजह

Tesla Layoff : रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में मंदी से जूझ रही है, जिसके चलते जल्द ही छंटनी का निर्णय लिया जा सकता है। कंपनी की इस छंटनी से लगभग 15000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है

अपडेटेड Apr 15, 2024 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
Tesla Layoff : इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला छंटनी की तैयारी में है

Tesla Layoff : इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला छंटनी की तैयारी में है। कंपनी अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में से 10 फीसदी से अधिक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। अमेरिकी न्यूज वेबसाइट Electrek ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में मंदी से जूझ रही है, जिसके चलते जल्द ही छंटनी का निर्णय लिया जा सकता है। बाजार मूल्य के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमेकर की लेटेस्ट एनुअल रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2023 तक ग्लोबल लेवल पर 140,473 कर्मचारी थे। कंपनी की इस छंटनी से लगभग 15000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।

CEO एलॉन मस्क ने बताई ये वजह?

Electrek की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के CEO एलॉन मस्क ने कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कहा कि "कुछ एरिया में रोल्स और जॉब फंक्शन के दोहराव" के चलते यह फैसला किया गया है। इंटरनल मेमो में मस्क ने कहा, "जैसा कि हम कंपनी को ग्रोथ के अपने अगले फेज के लिए तैयार कर रहे हैं, लागत में कटौती और प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कंपनी के हर पहलू पर गौर करना बेहद जरूरी है।"


उन्होंने आगे कहा, “इस प्रयास के हिस्से के रूप में हमने ऑर्गेनाइजेशन की गहन समीक्षा की है और विश्व स्तर पर हमारे कर्मचारियों की संख्या को 10% से अधिक कम करने का कठिन निर्णय लिया है।” टेस्ला ने इस मामले पर पूछे गए सवालों का अभी जवाब नहीं दिया। रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ महीनों में टेस्ला ने मैनेजमेंस से क्रिटिकल टीम मेंबर्स की पहचान करने को कहा है। साथ ही कुछ स्टॉक रिवॉर्ड्स रोक दिए गए और कुछ कर्मचारियों की एनुअल रिव्यू रद्द कर दी गई है।

पहली तिमाही में व्हीकल डिलीवरी में गिरावट

टेस्ला 23 अप्रैल को अपनी तिमाही अर्निंग रिपोर्ट जारी करने के लिए तैयार है। कंपनी ने पहली तिमाही में व्हीकल डिलीवरी में गिरावट दर्ज की है। ऐसा लगभग चार सालों में पहली बार हुआ है और यह बाजार की उम्मीदों से भी कम है। इस बीच, कंपनी ने जनता के लिए सस्ती ईवी बनाने की अपनी योजना को भी रद्द कर दिया है। इस साल टेस्ला के शेयरों में 31% की गिरावट आई है, जो एसएंडपी 500 इंडेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से एक है। सोमवार को कारोबार शुरू होने से पहले स्टॉक 1.2% तक गिर गया।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 15, 2024 5:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।