Stock Trend: एक लाख रुपये से भी कम के निवेश पर करोड़पति बनाने वाले एक स्टॉक से अब निवेशकों को 12 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड भी मिलेगा। रिफ्रैक्टरी प्रोडक्ट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मॉर्गेनाइट क्रूसिबल (इंडिया) के शेयरधारकों को प्रति शेयर 12 रुपये का डिविडेंड का मिलेगा। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है कि 27 सितंबर 2022 को 37वें एजीएम (एनुअल जनरल मीटिंग) में इस पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। 25 मई 2022 को डिविडेंड के लिए बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है।
कंपनी द्वारा शेयर बाजारों की दी गई जानकारी के मुताबिक डिविडेंड के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 20 सितंबर 2022 का रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसका मतलब हुआ कि जिन शेयरधारकों के पास 20 सितंबर से पहले तक कंपनी के शेयर हैं, उन्हें प्रति शेयर 12 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।
1 लाख से कम निवेश पर बनाया करोड़पति
मॉर्गेनाइट क्रूसिबल (इंडिया) के शेयरों की तेजी ने 1 लाख रुपये से भी कम के निवेश को एक करोड़ बना दिया। इसके शेयर बीएसई पर 14 जुलाई 1995 को 8.25 रुपये के भाव पर थे जो आज 12 सितंबर को बढ़कर 1010.25 रुपये के भाव पर पहुंच गया यानी निवेशकों को करीब 12145 फीसदी का रिटर्न मिला। इसका मतलब हुआ कि अगर किसी निवेशक ने उस समय 81700 रुपये लगाए होते तो आज इसकी वैल्यू एक करोड़ रुपये से अधिक हो जाती। पिछले पांच साल की बात करें तो इसने निवेशकों का पैसा डबल किया है। इस स्माल कैप कंपनी का मार्केट कैप 566 करोड़ रुपये है।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी सिलिकॉन कार्बाइड क्रूसिबल्स, क्ले ग्रेफाइट क्रूसिबल्स और क्रूसिबल्स के कॉर्बन और ग्रेफाइट के सामान ऑफर करती है। यह फर्नेस इंडस्ट्री से जुड़े और फेरस प्रोडक्ट की बिक्री करती है। वित्तीय सेहत की बात करें तो जून 2022 तिमाही में इसका कारोबार सुस्त रहा है और इसका नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च 2022 में 1.32 करोड़ रुपये के मुकाबले 43.3 लाख रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू भी मार्च 2022 तिमाही में 4.06 करोड़ रुपये था जो जून 2022 तिमाही में यह 4.03 करोड़ रुपये रहा। हालांकि कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है।