Titan के MD सीके वेंकटरमन इस साल के आखिर तक हो जाएंगे रिटायर, अजॉय चावला संभालेंगे कमान

वेंकटरमन के नेतृत्व में, Titan Company ने ज्वैलरी, वॉच् और आईवियर सहित प्रमुख उपभोक्ता क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया। अजॉय चावला ने तनिष्क ब्रांड को बढ़ाने और ज्वैलरी सेगमेंट में इनोवेशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

अपडेटेड May 08, 2025 पर 8:13 PM
Story continues below Advertisement
Titan के MD सीके वेंकटरमन (बाएं), अजॉय चावला (दाएं)

टाटा समूह की कंपनी Titan Company Limited से वर्तमान मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) सीके वेंकटरमन 31 दिसंबर 2025 को रिटायर होने वाले हैं। कंपनी के बोर्ड ने इस खाली होने वाली पोजिशन के लिए अगले नाम पर मुहर लगा दी है। अजॉय चावला 1 जनवरी, 2026 से मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में वेंकटरमन की जगह लेंगे। चावला इस वक्त टाइटन की ज्वैलरी डिवीजन के CEO हैं।

वेंकटरमन साल 1990 से टाइटन के साथ हैं। उन्होंने 1 अक्टूबर, 2019 को एमडी का पद संभाला था। उनके नेतृत्व में, कंपनी ने ज्वैलरी, वॉच् और आईवियर सहित प्रमुख उपभोक्ता क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया। उनके कार्यकाल में टाइटन के मुख्य कारोबारों, विशेष रूप से ज्वैलरी वर्टिकल में मजबूत ग्रोथ देखी गई।

ज्वैलरी डिवीजन में चावला के उत्तराधिकारी की घोषणा बाद में


अजॉय चावला की बात करें तो उन्होंने तनिष्क ब्रांड को बढ़ाने और ज्वैलरी सेगमेंट में इनोवेशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हें बोर्ड में शामिल किया जाएगा और शेयरधारकों की मंजूरी के बाद औपचारिक रूप से एमडी के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि ज्वैलरी डिवीजन में चावला के उत्तराधिकारी के बारे में फैसला बाद में घोषित किया जाएगा।

Tesla India के हेड प्रशांत मेनन ने दिया इस्तीफा, बोर्ड के चेयरमैन के पद से भी हटे

कितने अनुभवी हैं चावला

चावला VJTI मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। फिर उन्होंने यूएम-कलकत्ता से PGDM किया। वह 1990 में टाटा प्रशासनिक सेवा (TAS) का हिस्सा बने और शुरुआत में 1991 में टाइटन के फाइनेंस डिपार्टमेंट में शामिल हुए। इसके बाद के दो दशकों में, वह वॉच डिवीजन में रहे और कमर्शियल, सेल्स, रिटेलिंग, सप्लाई चेन, SAP इंप्लीमेंटेशन में कई भूमिकाएं निभाईं, एक्सेसरीज और लाइसेंस प्राप्त ब्रांड्स को SBU हेड के रूप में लीड किया। फिर उन्होंने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों के लिए टाइटन SBU का नेतृत्व किया। 2013 और 2019 के बीच, चावला टाइटन के मुख्य रणनीति अधिकारी थे। साथ ही उन्होंने बिजनेस इनक्यूबेशन का नेतृत्व किया, फ्रैगरेंसेज कारोबार को बढ़ाया और Taneira बिजनेस की स्थापना की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।