Credit Cards

Trident Q1 results: टेक्सटाइल कंपनी का मुनाफा 90% बढ़ा, मार्जिन में भी उछाल

Trident Q1 results: टेक्सटाइल कंपनी Trident Ltd का जून तिमाही में मुनाफा 90% बढ़कर ₹140 करोड़ पहुंचा। रेवेन्यू में मामूली गिरावट के बावजूद मार्जिन बढ़ा है। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 7:56 PM
Story continues below Advertisement
Trident को कच्चे माल की कीमतों में नरमी से भी फायदा हुआ है।

Trident Q1 results: टेक्सटाइल और पेपर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Trident Ltd ने गुरुवार, 24 जुलाई को जून तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी ने सालाना आधार पर 89.7% की जोरदार बढ़त के साथ ₹140 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का लाभ ₹73.8 करोड़ था। यह कंपनी Walmart और Target जैसे ग्लोबल रिटेलर्स को होम टेक्सटाइल सप्लाई करती है। ,

Trident के रेवेन्यू में मामूली गिरावट

Trident की ऑपरेशनल इनकम 2.1% घटकर ₹1,706.8 करोड़ रही। लेकिन, EBITDA 29.3% बढ़कर ₹291 करोड़ तक पहुंच गया। इसकी कुल आय में मामूली गिरावट रही, लेकिन खर्चों में 7% की कटौती ने मुनाफे में जोरदार सुधार और मार्जिन विस्तार में मदद की। EBITDA मार्जिन इस तिमाही में 17% रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 12.9% था।


कच्चे माल में नरमी का मिला फायदा

Trident को कच्चे माल की कीमतों में नरमी से भी फायदा हुआ है। खासकर कॉटन की कीमतें। यह पिछले साल 18% बढ़ी थी और मुनाफे पर दबाव बना रही थी। लेकिन, अब स्थिर हो गई है।

Trident के शेयरों का हाल

तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले Trident के शेयर 1.7% चढ़कर 31.49 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने के दौरान स्टॉक 4.44% ऊपर गया है। हालांकि, बीते 1 साल के दौरान स्टॉक में 15.91% की गिरावट आई है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक 7.00% नीचे आया है।

Trident का बिजनेस क्या है?

Trident लिमिटेड एक प्रमुख भारतीय कंपनी है जो होम टेक्सटाइल्स (जैसे टॉवेल, बेडशीट), पेपर प्रोडक्ट्स और यार्न का उत्पादन करती है। यह कंपनी अमेरिका सहित दुनियाभर के बड़े रिटेलर्स जैसे Walmart और Target को अपने उत्पाद एक्सपोर्ट करती है।

ट्राइडेंट का बिजनेस मुख्यतः टेक्सटाइल और पेपर सेगमेंट पर केंद्रित है। इसमें वह इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग से लेकर मार्केटिंग तक पूरी वैल्यू चेन को कंट्रोल करती है।

यह भी पढ़ें : Bajaj Finance Q1 Results: मुनाफा 20% बढ़ा, रेवेन्यू में 21% का उछाल; शेयर 1% टूटा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jul 24, 2025 7:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।