Credit Cards

UBS-Credit Suisse विलय से जा सकती है 36000 कर्मचारियों की जॉब, रिपोर्ट में दावा

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 20 से 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। इसका मतलब है कि 25,000 से 36,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इसके चलते अकेले स्विट्जरलैंड में 11,000 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है

अपडेटेड Apr 02, 2023 पर 5:52 PM
Story continues below Advertisement
बैंकिंग संकट के बीच स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंक UBS और क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) का विलय होने जा रहा है।

UBS Credit Suisse Merger : बैंकिंग संकट के बीच स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंक UBS और क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) का विलय होने जा रहा है। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस विलय के चलते दुनिया भर में 36,000 कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है। SonntagsZeitung की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। बता दें कि 19 मार्च को UBS द्वारा वित्तीय संकट में फंसे क्रेडिट स्विस के टेकओवर की खबर सामने आई थी। UBS ने बुधवार को घोषणा की कि वह पूर्व चीफ एग्जीग्यूटिव सर्जियो एर्मोटी को स्विट्जरलैंड के दिग्गज बैंक क्रेडिट स्विस के भारी जोखिमों को संभालने के लिए वापस लाएगा।

20-30 फीसदी कर्मचारियों की हो सकती है छंटनी

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 20 से 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। इसका मतलब है कि 25,000 से 36,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इसके चलते अकेले स्विट्जरलैंड में 11,000 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। हालांकि, रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि इसके तहत किन पदों को टारगेट किया जाएगा।


दोनों बैंक हैं बेहद अहम

विलय से पहले, यूबीएस में कर्मचारियों की संख्या 72,000 और क्रेडिट स्विस में 50,000 से अधिक है। UBS और क्रेडिट स्विस स्विट्जरलैंड के सबसे अहम बैंकों में से एक हैं। इन बैंकों को ग्लोबल सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (G-SIFI) की कैटेगरी में रखा गया है। इसका मतलब है कि ये बैंक दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद अहम हैं और इन्हें डूबने नहीं दिया सकता।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।