स्विस सरकार की पहल पर वित्तीय दबावों से जूझ रहे क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) को खरीदने पर स्विटजरलैंड के सबसे बड़े बैंकिंग ग्रुप यूबीएस ग्रुप एजी (UBS Group AG) सहमत हो गया है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने इस डील को लेकर खुलासा किया है। इस डील के तहत अपनी प्रतिद्वंद्वी को खरीदने के लिए यूबीएस 200 करोड़ डॉलर (16500 करोड़ रुपये) से अधिक पेमेंट कर रहा है। यह पूरी डील शेयरों के हिसाब से तय हुआ है और इसमें शेयरों का भाव 17 मार्च के कारोबारी सत्र को क्लोजिंग प्राइस से करीब एक चौथाई है। उस समय इसकी वैल्यू करीब 800 करोड़ डॉलर (66 हजार करोड़ रुपये) थी।
इस डील में अमेरिका की भी दिलचस्पी
अमेरिकी अथॉरिटीज भी इस काम में स्विटजरलैंड के अथॉरिटीज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसकी वजह ये है कि दोनों बैंकों का कारोबार अमेरिका में भी फैला हुआ है और स्विटजरलैंड में इन्हें सिस्टम के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। स्विटजरलैंड के अथॉरिटीज इस सौदे को लेकर जल्दबाजी में थे और उनकी कोशिश थी कि सोमवार को बाजार खुलने से पहले यह हो जाए।
डील को स्विस सरकार की गारंटी
एक दिन पहले न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को सूत्रों से पता चला कि इस डील के लिए यूबीएस ने 600 करोड़ डॉलर (49.5 हजार करोड़ रुपये) की गारंटी मांगी थी। यूबीएस ने क्रेडिट स्विस को खरीदने से जुड़े रिस्क को कवर करने के लिए स्विस सरकार से 600 करोड़ डॉलर के गारंटी की मांग की थी। स्विस सरकार ने यह गारंटी दी है।
Credit Suisse को खरीदने में लगी थी होड़
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक पहले यूबीएस और क्रेडिट स्विस जबरन विलय के खिलाफ थे। हालांकि अब स्विस सरकार की पहल पर यूबीएस अपने प्रतिद्वंद्वी को खरीदने को तैयार हो गया है। इस डील के लिए सिर्फ यूबीएस ही नहीं, और भी लेंडिंग एंटिटीज ने दिलचस्पी दिखाई थी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ड्यूश बैंक (Deutsche Bank) इसके कुछ एसेट्स को खरीदने पर विचार कर रहा था। इसके अलावा ये अफवाहें तैर रही थीं कि ब्लैकरॉक भी बोली लगाना चाहता था लेकिन अमेरिकी वित्तीय नियामक ने इसे मंजूरी नहीं दी।
स्विस नियामकों की पहल नहीं बचा पाई क्रेडिट स्विस को
अमेरिकी में छोटे सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद पिछले हफ्ते क्रेडिट स्विस के शेयरों और बॉन्ड्स में भारी गिरावट देखने को मिली। इसके बाद क्रेडिट स्विस की लिक्विडिटी को बेहतर करने के लिए स्विटजरलैंड के नियामकों केंद्रीय बैंक स्विस नेशनल बैंक और FINMA इसे बचाने के लिए पहल की ताकि निवेशकों के भरोसे को कायम रखा जा सके। इसके चहत क्रेडिट स्विस ने स्विस नेशनल बैंक से 5400 करोड़ डॉलर कर्ज लेने का ऐलान किया। हालांकि यह भी क्रेडिट स्विस को संभालने में नाकाम रहा।