स्विटजरलैंड का सबसे बड़ा बैंक यूबीएस (UBS) भारी दिक्कतों से जूझ रहे स्विटजरलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) के कुछ हिस्से या पूरे बैंक का टेक ओवर कर सकता है। इसके लिए बातचीत शुरू हो चुकी है। स्विटजरलैंड का केंद्रीय बैंक स्विस नेशनल बैंक और रेगुलेटर FINMA दोनों बैंकों के बोर्ड के बीच यह बातचीत करा रहा है। इस बातचीत का लक्ष्य देश के बैंकिंग सेक्टर में भरोसा लौटाने की कोशिशें हैं और इस बातचीत का खुलासा फाइनेंशियल टाइम्ज ने किया है। जानकारी के मुताबिक क्रेडिट स्विस के मुख्य वित्तीय अधिकारी दीक्षित जोशी और उनकी टीम वीकेंड पर बैठक करेंगे जिसमें बैंक के सामने जो भी विकल्प हैं, उन पर चर्चा होगी।
UBS और Credit Suisse का विलय प्लान ए
शुक्रवार की शाम को स्विस रेगुलेटर्स ने अमेरिकी और ब्रिटिश नियामकों को सूचना दी थी कि क्रेडिट स्विस की बिगड़ती माली हालत से निपटने के लिए इसका यूबीएस में विलय उनका प्लान ए है। इसके अलावा कुछ और विकल्पों पर भी बातचीत चल रही है। स्विस नेशनल बैंक का जोर इस बात पर है कि सोमवार को बाजार से पहले किसी समाधान पर पहुंच जाना है। हालांकि अभी तक इसकी कोई गारंटी भी नहीं है कि कोई सौदा हो ही। इस मामले में क्रेडिट स्विस और यूबीएस ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के क्वेरी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं स्विस नेशनल बैंक और FINMA ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं किया।
दोनों बैंक जबरन विलय के खिलाफ
ब्लूमबर्ग ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि यूबीएस ग्रुप एजी और क्रेडिट स्विस जबरन विलय करने के खिलाफ थे। यूबीएस अपने वेल्थ-सेंट्रिक स्ट्रैटजी पर फोकस करना चाहता था और वह क्रेडिट स्विस से जुड़ा रिस्क उठाने का इच्छुक नहीं था। अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद क्रेडिट स्विस दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है जिसकी बिगड़ती माली हालत ने दुनिया भर के बाजारों को झटका दिया है। क्रेडिट स्विस स्विटरजलैंड के केंद्रीय बैंक 5400 करोड़ डॉलर का कर्ज लेगा।