UltraTech Cement Q1 Results: मुनाफे में 49% का उछाल, लेकिन उम्मीद से कम रहा आंकड़ा; रेवेन्यू 13% बढ़ा

UltraTech Cement Q1 Results: ऑपरेशंस से कंसोलिडटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 21275.45 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान UltraTech Cement का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 6,039.64 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 12:10 AM
Story continues below Advertisement
जून 2025 तिमाही में कंपनी के खर्च बढ़कर 18405.19 करोड़ रुपये के हो गए।

UltraTech Cement June Quarter Results: आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 2220.91 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 1493.45 करोड़ रुपये से 48.7 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा सालाना आधार पर 49 प्रतिशत बढ़कर 2225.90 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो जून 2024 तिमाही में 1494.82 करोड़ रुपये था।

अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा एनालिस्ट्स के अनुमान से कम रहा है।  मनीकंट्रोल के पोल में 8 ब्रोकरेज ने कंपनी का मुनाफा 2463 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जताई थी। कंसोलिडेटेड बेसिस पर जून 2025 तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 4591 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेटिंग EBITDA प्रति टन 1248 रुपेय रहा। ऑपरेटिंग मार्जिन 21 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो जून 2024 तिमाही में 16 प्रतिशत था।

रेवेन्यू और खर्च का आंकड़ा


UltraTech Cement ने शेयर बाजारों को बताया कि ऑपरेशंस से कंसोलिडटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 21275.45 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 18818.56 करोड़ रुपये था। जून 2025 तिमाही में कंपनी के खर्च बढ़कर 18405.19 करोड़ रुपये के हो गए। जून 2024 तिमाही में ये 17,045.15 करोड़ रुपये के थे।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान UltraTech Cement का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 6,039.64 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले यह 7,003.96 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडटेड रेवेन्यू बढ़कर 75,955.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 में यह 70,908.14 करोड़ रुपये था।

शेयर दिन में 2 प्रतिशत तक उछला

UltraTech Cement के शेयरों में 21 जुलाई को तेजी है। ​BSE पर दिन में शेयर लगभग 2 प्रतिशत तक उछलकर 12711.95 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.61 प्रतिशत बढ़त के साथ 12574.35 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3.70 लाख करोड़ रुपये हो गया है। शेयर 6 महीनों में 18 प्रतिशत उछला है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.23 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Vedanta vs Viceroy Research: वेदांता पर अमेरिकी शॉर्ट सेलर का नया वार, सेमीकंडक्टर यूनिट को बताया 'शेल ट्रेडिंग ऑपरेशन'

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jul 21, 2025 2:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।