वैनगार्ड ने फिर घटाई Ola की वैल्यूएशन, पीक से 74% कम आंकी

Ola Valuation: फेयर वैल्यू में ये एडजस्टमेंट आम तौर पर मैक्रो और माइक्रोएनवायरनमेंट के एएमसी के इंटर्नल असेसमेंट पर बेस्ड होते हैं। जरूरी नहीं कि ये स्टार्टअप की कुल वैल्यूएशन में बढ़ोतरी या गिरावट का संकेत दें। वैनगार्ड के पास ओला की पेरेंट कंपनी ANI Technologies के 166,185 शेयर हैं

अपडेटेड May 09, 2025 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement
वैनगार्ड ने लगातार तीसरी बार ओला की वैल्यूएशन घटाई है।

अमेरिका बेस्ड एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) वैनगार्ड ने राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म ओला की पेरेंट कंपनी ANI टेक्नोलोजिज की फेयर वैल्यू में एक बार फिर कटौती की है। लेटेस्ट रेगुलेटरी फाइलिंग से पता चला है कि हालिया मार्कडाउन के साथ ओला की वैल्यूएशन अब लगभग 1.9 अरब डॉलर है। यह दिसंबर 2021 में IIFL, एडलवाइस पीई और अन्य कंपनियों से 13.9 करोड़ डॉलर जुटाने के बाद आंकी गई वैल्यूएशन 7.3 अरब डॉलर से 74 प्रतिशत कम है।

वैनगार्ड ने लगातार तीसरी बार ओला की वैल्यूएशन घटाई है। मनीकंट्रोल द्वारा ट्रैक्सन के माध्यम से जुटाए गए डेटा के अनुसार, वैनगार्ड के पास ANI Technologies के 166,185 शेयर हैं। यह ओला की लगभग 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं।

कुछ महीनों से स्टार्टअप्स की वैल्यूएशन हो रहीं रीएडजस्ट


पिछले कुछ महीनों से निवेशक स्टार्टअप्स की वैल्यूएशन को रीएडजस्ट कर रहे हैं। हाल ही में इनवेस्को ने स्विगी की वैल्यूएशन को 8.3 अरब डॉलर तक बढ़ा दिया। यह लगातार दूसरी वृद्धि रही। पिछले महीने, फिडेलिटी ने मीशो की वैल्यूएशन को 5 अरब डॉलर से घटाकर 4.1 अरब डॉलर कर दिया। पाइन लैब्स की वैल्यूएशन 31 अक्टूबर, 2023 तक 3 अरब डॉलर थी। यह 31 अगस्त, 2023 की 4.7 अरब डॉलर की वैल्यूएशन से कम है।

ध्यान रखें कि फेयर वैल्यू में ये एडजस्टमेंट आम तौर पर मैक्रो और माइक्रोएनवायरनमेंट के एएमसी के इंटर्नल असेसमेंट पर बेस्ड होते हैं। जरूरी नहीं कि ये स्टार्टअप की कुल वैल्यूएशन में बढ़ोतरी या गिरावट का संकेत दें।

India-UK FTA: ब्रिटेन के लिए स्मार्टफोन, ऑप्टिकल फाइबर नहीं होंगे सस्ते; भारत में लग्जरी कार और ब्रिटिश व्हिस्की-जिन के घट सकते हैं दाम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।