अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) लगभग 1,500 नौकरियों में कटौती की प्लानिंग कर रही है। यह ऑपरेशंस को सरल बनाने के लिए कंपनी के रीस्ट्रक्चरिंग प्लान का हिस्सा है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जॉब कट वॉलमार्ट के ग्लोबल टेक्नोलॉजी ऑपरेशंस, अमेरिकी स्टोर्स में ई-कॉमर्स फुलफिलमेंट और इसके एडवर्टाइजिंग बिजनेस वॉलमार्ट कनेक्ट में टीमों को प्रभावित करेगी। वॉलमार्ट में ताजा जॉब कट की रिपोर्ट सबसे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दी थी।
वहीं ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, छंटनी का असर बेंटनविले, अर्कांसस में वॉलमार्ट के हेडक्वार्टर के कर्मचारियों के साथ-साथ कंपनी की ग्लोबल टेक्नोलॉजी टीम सहित अमेरिका में अन्य ऑफिस लोकेशंस के कर्मचारियों पर पड़ेगा।
रॉयटर्स के मुताबिक, मेमो में कहा गया है, "रिटेल के भविष्य को परिभाषित करने वाले अनुभव प्रदान करने में हमारी प्रगति को रफ्तार देने के लिए, हमें अपना फोकस बढ़ाना होगा।" लेटेस्ट रीस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत वॉलमार्ट कुछ पदों को खत्म करेगी और कुछ नए पदों को ओपन करेगी।
वॉलमार्ट में कितने एंप्लॉयीज
वॉलमार्ट अमेरिका की सबसे बड़ी प्राइवेट एंप्लॉयर है। इसके अमेरिका में लगभग 16 लाख कर्मचारी हैं। इसकी वेबसाइट के अनुसार, इसने दुनिया भर में कुल मिलाकर लगभग 21 लाख कर्मचारियों को रोजगार दिया है। यह अमेरिका की सबसे बड़ी इंपोर्टर भी है। वॉलमार्ट का लगभग 60% इंपोर्ट चीन से होता है, जिसमें मुख्य रूप से कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और खिलौने जैसे सामान शामिल हैं।
फरवरी में भी घटाई थीं कुछ पोजिशंस
वॉलमार्ट ने फरवरी में कुछ पदों में कटौती की थी और नॉर्थ कैरोलिना में अपना ऑफिस बंद कर दिया था। ऐसा कैलिफोर्निया और अर्कांसस में मेन हब्स में कर्मचारियों को रीलोकेट करने के मकसद से किया गया था। वॉलमार्ट के ताजा जॉब कट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कुछ लोगों का कहना है कि सस्ते H1B वीजा होल्डर्स के जरिए अमेरिकी कर्मचारियों को रिप्लेस किया जा रहा है। H1B वीजा प्रोग्राम स्किल्ड विदेशी कर्मचारियों को अमेरिका में रोजगार देता है, खास तौर पर आईटी जैसे क्षेत्रों में। H1B वीजाहोल्डर्स में सबसे बड़ी हिस्सेदारी भारतीयों की है। हालांकि, इसके गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई गई है।