Credit Cards

Meet Aparna Iyer: कौन हैं अपर्णा अय्यर, जो बनीं Wipro की नई CFO

साल 2023 में अब तक Wipro के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर संजीव सिंह, अमेरिकाज 2 के CFO नितिन वी जगनमोहन, इंडिया हेड सत्या ईश्वरन, iDEAS के बिजनेस हेड राजन कोहली, वाइस प्रेसिडेंट गुरविंदर साहनी, अमेरिकाज 1 की सीएफओ कामिनी शाह, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइसेज के हेड मोहम्मद हक और मैन्युफैक्चरिंग व हाई-टेक बिजनेस यूनिट के हेड आशीष सक्सेना आदि कंपनी छोड़ चुके हैं

अपडेटेड Sep 22, 2023 पर 11:08 AM
Story continues below Advertisement
अपर्णा 22 सितंबर से इस पद को संभालेंगी।

IT कंपनी विप्रो (Wipro) ने अपर्णा अय्यर (Aparna Iyer) को कंपनी का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) बनाया है। पूर्व CFO जतिन दलाल (Jatin Dalal) के इस्तीफा देने के बाद कंपनी ने अपर्णा को इस पोजिशन पर नियुक्त किया है। इस बारे में व्रिपो ने 21 सितंबर को शेयर बाजारों को सूचित किया। विप्रो में CFO के तौर पर जतिन दलाल का आखिरी दिन 30 नवंबर 2023 होगा और अपर्णा 22 सितंबर से इस पद को संभालेंगी। आखिर कौन हैं अपर्णा अय्यर, कितनी अनुभवी हैं, कब से व्रिपो के साथ हैं और उनकी क्वालिफिकेशन क्या है, आइए जानते हैं...

गोल्ड मेडलिस्ट CA

अपर्णा एक क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं। इतना ही नहीं वह CA 2002 बैच की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। CA के इंटरमीडिएट और फाउंडेशन एग्जाम्स की मेरिट लिस्ट में अपर्णा 29वें स्थान पर थीं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) को जॉइन करने से पहले अय्यर ने 2001 में मुंबई के नरसी मोनजी से कॉमर्स की डिग्री हासिल की। साल 2003 में वह सीनियर इंटर्नल ऑडिटर के तौर पर विप्रो से जुड़ीं।


कई जिम्मेदारियां संभालीं

इस तरह अपर्णा अय्यर विप्रो के साथ पिछले 20 वर्षों से हैं। इस दौरान उन्होंने कंपनी में कई जिम्मेदारियां निभाई हैं। इसमें इंटर्नल ऑडिट, बिजनेस फाइनेंस, फाइनेंस प्लानिंग एंड एनालिसिस, कॉरपोरेट ट्रेजरी और इनवेस्टर रिलेशंस आदि शामिल है। अभी तक अपर्णा विप्रो की फुलस्ट्राइड क्लाउड ग्लोबल बिजनेस लाइन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और CFO थीं।

Madhusudan Masala IPO: 413 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ रहा सुपरहिट, कितने प्रीमियम का इशारा दे रहा ग्रे मार्केट

कितनी अनुभवी हैं अपर्णा

अपर्णा अय्यर के पास फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट, कैपिटल एलोकेशन, फंड जुटाना, बिजनेस स्ट्रैटेजी और ग्रोथ को आगे बढ़ाने की गहरी विशेषज्ञता है। अपनी नई भूमिका में वह कंपनी के सीईओ Thierry Delaporte को रिपोर्ट करेंगी और Wipro के एग्जीक्यूटिव बोर्ड को जॉइन करेंगी।

टॉप लेवल के ये अधिकारी भी छोड़ चुके हैं व्रिपो

साल 2023 में अब तक विप्रो के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर संजीव सिंह, अमेरिकाज 2 के सीएफओ नितिन वी जगनमोहन, इंडिया हेड सत्या ईश्वरन, iDEAS के बिजनेस हेड राजन कोहली, वाइस प्रेसिडेंट गुरविंदर साहनी, अमेरिकाज 1 की सीएफओ कामिनी शाह, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइसेज के हेड मोहम्मद हक और मैन्युफैक्चरिंग व हाई-टेक बिजनेस यूनिट के हेड आशीष सक्सेना आदि कंपनी छोड़ चुके हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।