गुजरात की कंपनी मधुसूदन मसाला का आईपीओ (Madhusudan Masala IPO) काफी हिट रहा। इश्यू के आखिरी दिन 21 सितंबर को निवेशकों की ओर से मिले अच्छे रिस्पॉन्स के चलते यह 412.94 गुना सब्सक्राइब हुआ। यह SME आईपीओ 18 सितंबर को खुला था। आईपीओ के तहत 24.34 लाख शेयर बिक्री के लिए रखे गए थे, जबकि निवेशकों की ओर से 100.51 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कंपनी 'डबल हाथी' और 'महाराजा' ब्रांड नेम से मसालों की बिक्री करती है। आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स और हाई नेटवर्थ वाले इंडीविजुअल्स (non-institutional investors या NII) की दिलचस्पी ज्यादा देखने को मिली। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व 35 प्रतिशत कोटा 592.8 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि NII के लिए रिजर्व 15 प्रतिशत हिस्सा 576.6 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व 50 प्रतिशत हिस्सा 86.64 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
IPO का प्राइस बैंड 66-70 रुपये और लॉट साइज 2 हजार शेयरों का था। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 26 सितंबर को फाइनल होगा और 3 अक्टूबर को कंपनी की NSE SME पर एंट्री होगी। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार केफिन टेक है। आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
ग्रे मार्केट में 97 प्रतिशत प्रीमियम पर भाव
ग्रे मार्केट में मधुसूदन मसाला के शेयरों का भाव 70 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड से 97 प्रतिशत ज्यादा चल रहा है। इसका मतलब हुआ कि शेयर बाजार में कंपनी का शेयर धांसू ओपनिंग कर सकता है और निवेशकों की झोली भर सकता है। ग्रे मार्केट आईपीओ शेयरों के लिए एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है। यहां शेयर को उसकी लिस्टिंग तक खरीदा और बेचा जा सकता है।
'डबल हाथी' और 'महाराजा' के ब्रांड नाम से 32 से अधिक प्रकार मसाले बनाती है। इसके अलावा यह खड़े मसाले, चाय, राजगीर आटा, पापड़, सोया प्रोडक्क्ट्स इत्यादि बनाती है। इसकी प्लांट जामनगर के नजदीक इंडस्ट्रियल एरिया हापा में स्थित है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका मुनाफा लगातार बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 44.98 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 81.29 लाख रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 5.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी पर 42.17 करोड़ रुपये का कर्ज है।