Credit Cards

SAMHI Hotels IPO Listing: सुस्त एंट्री के बाद चढ़े शेयर, पहले दिन 14% बढ़ गया पैसा

SAMHI Hotels IPO Listing: ब्रांडेड होटल कंपनी साम्ही होटल्स (SAMHI Hotels) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हो गई है। इसका 1370 करोड़ रुपये का आईपीओ 5 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल विंडे के तहत भी शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कि आईपीओ का पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी

अपडेटेड Sep 22, 2023 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
Samhi Hotels IPO Listing: साम्ही होटल्स का कारोबार 2010 में शुरू हुआ था। अब आज इसकी शेयर मार्केट में भी शुरुआत हो गई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    SAMHI Hotels IPO Listing: ब्रांडेड होटल कंपनी साम्ही होटल्स (SAMHI Hotels) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हो गई है। इसका 1370 करोड़ रुपये का आईपीओ 5 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 126 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। अब आज बीएसई पर इसकी शुरुआत 130.55 रुपये के भाव पर हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को 3.61 फीसदी का लिस्टिंग गेन (SAMHI Hotels Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयरों ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 143.55 रुपये (Samhi Hotels Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक करीब 14 फीसदी मुनाफे में हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस आईपीओ को 'सब्सक्राइब विद कॉशन' की रेटिंग दी थी।

    SAMHI Hotels IPO को कैसा रिस्पांस मिला था

    साम्ही होटल्स का 1370.10 करोड़ रुपये का आईपीओ 14-18 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 5.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 9.18 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1.29 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.17 गुना सब्सक्राइब हुआ था।


    आईपीओ के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए 1.35 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई है। ऑफर फॉर सेल के तहत बिके शेयरों का पैसा कंपनी को नहीं मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

    Vaibhav Jewellers IPO: आंध्र और तेलंगाना की ज्वैलर कंपनी का खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

    SAMHI Hotels के बारे में डिटेल्स

    साम्ही होटल्स का कारोबार 2010 में शुरू हुआ था। 31 मार्च 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से बंगलूरु, हैदरबाद, दिल्ली एनसीआर, पुणे, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे देश के प्रमुख 14 शहरों में मौजूद 31 होटल्स में इसके 4801 कमरे हैं। कोलकाता और नवी मुंबई में यह 2 होटल भी तैयार करा रही है जिसमें करीब 461 कमरे हैं। 10 अगस्त 2023 को कंपनी ने आसिया कैपिटल और ACIC SPVs को खरीद लिया जिससे इसे 6 होटल मिले जिसमें 962 कमरे हैं और इसके अलावा नवी मुंबई में होटल के लिए जमीन भी मिली है।

    कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका घाटा लगातार कम हो रहा है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 477.73 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में घटकर 443.25 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके बाद फिर अगले ही वित्त वर्ष 2022-23 में यह घटकर और नीचे 338.59 करोड़ रुपये पर आ गया।

    Zaggle IPO Listing: संभलने के बाद फिर लड़खड़ाए शेयर, पहले ही दिन तीन फीसदी घट गया निवेश

    एक्सपर्ट ने क्यों दी थी 'सब्सक्राइब विद कॉशन' रेटिंग

    ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग के मुताबिक साम्ही होटल्स के आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर प्राइस यानी 126 रुपये के हिसाब से वित्त वर्ष 2023 के सेल्स के मुकाबले इसकी एंटरप्राइज वैल्यू 4.6 गुना (4.6x EV/Sales) पर है जो पियर्स एवरेज के औसत के मुकाबले डिस्काउंट पर है। ब्रोकरेज के मुताबिक लगातार बढ़ती घरेलू कारोबारी और व्यक्तिगत यात्रा, सप्लाई के मुकाबले होटल के कमरों की अधिक मांग के साथ-साथ अकुपेंसी लेवल और किराए में सुधार से होटल इंडस्ट्री का आउटलुक बेहतर दिख रहा है। इससे होटल कंपनियों के ऑपरेटिंग और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को लेकर पॉजिटिव रुझान दिख रहा है। इससे साम्ही होटल्स के कारोबार को सपोर्ट मिलेगा। हालांकि ब्रोकरेजने यह भी कहा था कि मीडियम टर्म में इसे घाटा होना अभी जारी रहेगा। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसे सब्सक्राइब विद कॉशन रेटिंग दी थी।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।