Zaggle IPO Listing: संभलने के बाद फिर लड़खड़ाए शेयर, पहले ही दिन तीन फीसदी घट गया निवेश

Zaggle Prepaid IPO Listing: खर्चों से जुड़े मैनेजमेंट की सर्विसेज मुहैया कराने वाली जैगल प्रीपेड (Zaggle Prepaid) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हो गई है। इसका आईपीओ 12 गुना से अधिक भरा था। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कि आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी

अपडेटेड Sep 22, 2023 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
Zaggle Prepaid IPO Listing: फिनटेक कंपनी जैगल प्रीपेड स्पेंड मैनेजमेंट में कारोबार करती है। अब इसके शेयरों का भी कारोबार होगा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Zaggle Prepaid IPO Listing: खर्चों से जुड़े मैनेजमेंट की सर्विसेज मुहैया कराने वाली जैगल प्रीपेड (Zaggle Prepaid) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हो गई है। इसका आईपीओ 12 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 164 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। अब आज बीएसई पर इसकी शुरुआत 162 रुपये के भाव (Zaggle Listing Gain) पर हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को मुनाफे की बजाय लिस्टिंग पर 1.21 फीसदी का घाटा हुआ। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर थोड़े संभले और आईपीओ निवेशक मुनाफे में आए।

    इंट्रा-डे में यह 176 रुपये तक पहुंच गया था लेकिन फिर कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के साथ-साथ कंपनी की सेहत ने शेयरों पर दबाव बनाया और दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 158.30 रुपये (Zaggle Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक 3 फीसदी से अधिक घाटे में हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस आईपीओ को 'सब्सक्राइब विद कॉशन' की रेटिंग दी थी।

    Zaggle में पहले ही दिन 3% से अधिक घटी पूंजी, अब अपनाएं यह स्ट्रैटेजी


    Zaggle Prepaid IPO को कैसा रिस्पांस मिला था

    जैगल प्रीपेड का 563.38 करोड़ रुपये का आईपीओ 14-18 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 12.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 16.94 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 9.16 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 6.15 गुना भरा था। आईपीओ के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 392 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 171.38 करोड़ रुपये के 1.04 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई है।

    ऑफर फॉर सेल के तहत बिके शेयरों का पैसा कंपनी को नहीं मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों की बात करें तो इसमें से 300 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नए ग्राहकों को हासिल करने और उन्हें बनाए रखने पर होगा। करीब 40 करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी को विकसित करने पर किया जाएगा। इसके अलावा 17.08 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और बाकी राशि का इस्तेमाल आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में होगा।

    SAMHI Hotels IPO Listing: सुस्त एंट्री के बाद चढ़े शेयर, पहले दिन 14% बढ़ गया पैसा

    Zaggle Prepaid की डिटेल्स

    फिनटेक कंपनी जैगल प्रीपेड स्पेंड मैनेजमेंट में कारोबार करती है। मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने बैंकों के साथ साझेदारी में अब तक 5 करोड़ से अधिक प्रीपेड कार्ड जारी किए हैं और इसने करीब 22.7 लाख से अधिक यूजर्स को अपनी सेवाएं दी हैं। यह बैंकिंग एंड फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, मैनुफैक्चरिंग, एफएमसीजी, इंफ्रा और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज की कंपनियों फिनटेक और सॉफ्टवेयर-ऐज-अ-सर्विस (SaaS) प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2023 में इसे 22.90 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था और रेवेन्यू 554.58 करोड़ रुपये हासिल हुआ।

    Vaibhav Jewellers IPO: आंध्र और तेलंगाना की ज्वैलर कंपनी का खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

    एक्सपर्ट ने क्यों दी थी 'सब्सक्राइब विद कॉशन' रेटिंग

    जैगल ने कई फीचर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया है। ऐसे में ग्राहकों के लिए यह सबसे अधिक फीचर वाले प्लेटफॉर्म में शुमार है। अभी हाल ही में इसने नया प्लेटफॉर्म जोयर (Zoyer) लॉन्च किया है और यह लगातार ग्राहक बढ़ाने पर फोकस किए हुए है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म च्वाइस ब्रोकिंग का आउटुलक इसे लेकर पॉजिटिव है। कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक देश-विदेश में इसकी कोई पियर्स नहीं है यानी कि जिस प्रकार के कारोबार में यह है, उससे जुड़ी कोई भी कंपनी दुनिया भर में लिस्ट नहीं है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 87.4x P/E पर था जोकि आक्रामक भाव है। इसी के चलते ब्रोकरेज ने इसे 'सब्सक्राइब विद कॉशन' रेटिंग यानी सावधानी के साथ पैसे लगाने की सलाह दी थी।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Sep 22, 2023 10:06 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।