Zaggle Investment Strategy: खर्चों से जुड़े मैनेजमेंट की सर्विसेज मुहैया कराने वाली जैगल प्रीपेड (Zaggle Prepaid) के शेयरों ने आज डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद वापसी तो की थी लेकिन यह फिर नीचे आ गया। इसमें आईपीओ निवेशकों की पूंजी घट चुकी है। जैगल के शेयर 164 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और बीएसई पर 162 रुपये यानी करीब 1 फीसदी डिस्काउंट पर इसका सफर शुरू हुआ था। इंट्रा-डे में यह 176 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन फिर टूटकर बीएसई पर यह 158.30 रुपये (Zaggle Share Prie) पर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स आगे भी इसे लेकर पॉजिटिव नहीं हैं और आज के दिन भी उन्होंने पैसा निकालने ती सलाह दी थी। आईपीओ निवेशकों की पूंजी पहले दिन 3.47 फीसदी घट चुकी है।
Zaggle Prepaid को लेकर ब्रोकरेज का क्या है रुझान
स्टॉक्सबॉर्स के रिसर्च एनालिस्ट श्रेयांश शाह के मुताबिक इस आईपीओ की वैल्यू वित्त वर्ष 2023 की कमाई के हिसाब से 66.7 गुना भाव पर थी जो काफी आक्रामक है। इसके अलावा जिस फिनटेक इंडस्ट्री में यह है, उसमें काफी कॉम्पटीशन है जिससे इसकी कमाई पर असर दिख सकता है। श्रेयांश ने इस वजह से शेयर अलॉट होने की स्थिति में इसे बेचने की सलाह दी थी और पैसों को किसी और जगह निवेश की सलाह दी थी। अब आगे की बात करें तो श्रेयांश का कहना है कि कंपनी की वित्तीय सेहत में सुधार होने पर इसका फिर से मूल्यांकन हो सकता है।
स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट के वेल्थ हेड शिवानी न्याति के मुताबिक फिनटेक इंडस्ट्री में यह बहुत यूनिक स्थिति में है लेकिन इसकी थर्ड पार्टी पर निर्भरता अधिक है। इसके अलावा इसका कैश फ्लो निगेटिव है और पिछले कुछ वर्षों में मुनाफा भी गिरा है। आईपीओ वैल्यूएशन भी काफी हाई था। ऐसे में शिवानी ने भी लिस्टिंग के दिन अपना पैसा निकालने की सलाह दी थी और जो शेयर होल्ड करना चाहते हैं, उन्हें 148 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट के मुताबिक इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो काफी हाई है और लिस्टेड पियर्स के मुकाबले इसका P/E काफी हाई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।