कौन हैं समीर कुमार? Amazon India के अगले प्रमुख के बारे में जानें सबकुछ

Samir Kumar: Amazon India से सूत्रों ने बताया कि मनीष तिवारी के इस्तीफे के बाद एमेजॉन के सीनियर एग्जीक्यूटिव समीर कुमार कंपनी के भारतीय कारोबार की बागडोर संभाल सकते हैं। इसके लिए कुमार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शिफ्ट होना पड़ेगा

अपडेटेड Sep 09, 2024 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
Samir Kumar: एमेजॉन भारत में शीर्ष पद के लिए अनुभवी कर्मचारी समीर कुमार को नियुक्त कर सकता है

Samir Kumar: सीनियर एमेजॉन एग्जीक्यूटिव समीर कुमार दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon India) के भारतीय कारोबार की बागडोर संभाल सकते हैं। समीर कुमार 1999 में सिस्टम इंजीनियर के तौर पर Amazon से जुड़े थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, वे भारत में ई-कॉमर्स दिग्गज के अगले प्रमुख हो सकते हैं। हाल ही में मनीष तिवारी ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। Amazon India से सूत्रों ने बताया कि मनीष तिवारी के इस्तीफे के बाद एमेजॉन के सीनियर एग्जीक्यूटिव समीर कुमार कंपनी के भारतीय कारोबार की बागडोर संभाल सकते हैं।

जब समीर कुमार कंपनी में शामिल हुए थे, तब Amazon का मार्केट वैल्यू एक बिलियन डॉलर से भी कम था। उनके साथ उनके बॉस अमित अग्रवाल भी थे, जो कंपनी के मालिक जेफ बेजोस की भरोसेमंद वरिष्ठ नेतृत्व टीम में से एक हैं। वह 2022 से ई-कॉमर्स दिग्गज के लिए उभरते बाजारों का नेतृत्व कर रहे हैं।

सफरनामा


LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, बाद में Amazon 1.8 ट्रिलियन डॉलर की दिग्गज कंपनी बन गई। इसके बाद समीर कुमार सिस्टम इंजीनियर से लेकर वाइस प्रेसिडेंट तक के पद पर पहुंच गए। वह निर्यात बढ़ाने, वैश्विक स्टोर का विस्तार करने और उपभोक्ता व्यवसाय के लिए अगले देशों पर काम करने के प्रभारी थे।

वह 2013 में ई-रिटेलर के भारत में एंट्री का नेतृत्व करने वाली टीम का हिस्सा थे। अगर उन्हें प्रमोट किया जाता है, तो वे एक ऐसी यूनिट का नेतृत्व करेंगे, जिसने लगभग ₹22,200 करोड़ का राजस्व कमाया। इसमें से 65% ऑनलाइन मार्केटप्लेस से आया।

भारत लौटने के कुछ वर्षों के भीतर कुमार ने फिलिप्स और डिज्नी के साथ दो विशेष साझेदारियां हासिल कीं। एक प्रमुख मीडिया आउटलेट ने उन्हें Amazon India के उन तीन लोगों में से एक बताया जो कंपनी में 'सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।' इस लिस्ट में 2014 में Amazon India के प्रमुख अमित अग्रवाल भी शामिल थे।

मनीष तिवारी की लेंगे जगह

समीर कुमार जून 2015 में मनीष तिवारी की टीम में कैटेगरी मैनेजर के तौर पर शामिल हुए थे। उसके बाद 2016 में सिएटल वापस अपनी मौजूदा भूमिका में आ गए। अगर उन्हें इस पद पर प्रमोट किया जाता है, तो वे उस कंपनी की कमान संभालेंगे जिसके साथ वे बड़े हुए हैं।

साथ ही वह एक ऐसे देश की कमान संभालेंगे जिसे वे अच्छी तरह जानते हैं। लेकिन वह ऐसे समय में कंपनी की कमान संभाल रहे हैं जब टाटा और अंबानी जैसे अरबपतियों से लेकर Meesho और Zepto जैसे स्टार्टअप तक सभी ई-कॉमर्स कंपनी को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- अनिल अग्रवाल की Vedanta Resources फॉरेन करेंसी बॉन्ड से जुटाएगी 1 अरब डॉलर, लेंडर्स से बातचीत शुरू

1999 से कर रहे हैं काम

Amazon India के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने The Arc को बताया कि कंपनी ऐसे अटकलों का जवाब नहीं देती। कुमार ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। साल 1995 में कुमार ने यूटा स्टेट यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की। ​​Amazon ने उन्हें 1999 में सिस्टम इंजीनियर के तौर पर काम पर रखा था।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Sep 09, 2024 4:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।