आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने ऐनी-मैरी रोलैंड (Anne-Marie Rowland) को कैपको (Capco) का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है। विप्रो ने आज 20 मार्च को यह जानकारी दी। वह 1 अप्रैल 2024 से CEO की भूमिका निभाएंगी। ग्लोबल स्तर पर टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज देने वाली कंपनी कैपको को विप्रो ने साल 2021 में खरीद लिया था। यह कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज और एनर्जी इंडस्ट्रीज पर फोकस्ड है। आज 20 मार्च को विप्रो के शेयर 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 493.60 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
विप्रो ने एक बयान में कहा कि रोलैंड वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड में कैपको के बिजनेस की मैनेजिंग पार्टनर और कैपको की ग्लोबल लीडरशिप टीम की सदस्य हैं। कैपको के CEO के रूप में रोलैंड विप्रो के CEO और MD थिएरी डेलापोर्टे (Thierry Delaporte) को रिपोर्ट करेंगी और विप्रो की एग्जीक्यूटिव कमेटी (WEC) का सदस्य बन जाएंगी।
विप्रो ने कहा कि रोलैंड 14 साल पहले कैपको में शामिल हुए थे और उनके पास बिजनेस चेंज मैनेजमेंट, इनोवेशन और ट्रांसफॉर्मेशन में कंसल्टिंग एक्सपर्टाइज है। विप्रो ने कहा कि रोलैंड को कंसल्टिंग मैगजीन द्वारा 2021 में ग्लोबल वुमेन लीडर्स इन कंसल्टिंग अवार्ड दिया गया था।
विप्रो ने कहा कि 2021 में विप्रो द्वारा अधिग्रहीत कैपको एक खास सर्विस प्रोवाइडर से विकसित होकर "दुनिया की सबसे बड़ी, इंडिपेंडेंट, फाइनेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट कंसल्टेंसी कंपनी बन गई है।" कैपको 1998 की कंपनी है और इसका हेडक्वार्टर लंदन में है।