दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति सोमवार 27 जनवरी को एक झटके में 108 अरब डॉलर (करीब 9.3 लाख करोड़ रुपये) कम हो गई। यह गिरावट आई चीन के नए मॉडल डीपसीक (DeepSeek) के कारण, जिसने ग्लोबल शेयर बाजारों में भूचाल ला दिया है। सबसे अधिक नुकसान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और टेक कंपनियों से जुड़े अरबपतियों को हुआ। एनवीडिया (Nvidia) के को-फाउंडर जेनसन हुआंग की संपत्ति में सबसे अधिक 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और उनकी नेटवर्थ 20.1 अरब डॉलर कम हो गई।
हालांकि नेटवर्थ के लिहाज से सबसे बड़ी गिरावट ओरेकल के लैरी एलिसन को हुआ, जिनकी संपत्ति 22.6 अरब डॉलर कम हो गई। हालांकि यह उनकी कुल संपत्ति का महज 12% ही है। इनके अलावा, Dell के फाउंडर माइकल डेल को 13 अरब डॉलर और Binance के को-फाउंडर चांगपेंग झाओ ने 12.1 अरब डॉलर गंवाए। सिर्फ एक दिन में टेक सेक्टर के अरबपतियों की कुल संपत्ति 94 अरब डॉलर कम हो गई।
हालांकि, Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग और Amazon के जेफ बेजोस इस नुकसान से बच गए। जुकरबर्ग की संपत्ति में 4.3 अरब डॉलर और बेजोस की संपत्ति में 63.2 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ।
'डीपसीक' के लॉन्च होने के बाद सोमवार को नैस्डेक कंपोजिट इंडेक्स में 3.1% और S&P 500 इंडेक्स की गिरावट दर्ज की गई। एनवीडिया, मेटा (फेसबुक), अल्फाबेट (गूगल) और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई।
'DeepSeek' चीन का एक स्टार्टअप है, जिसने अपने फ्री एआई चैटबॉट DeepSeek R1 के जरिए धमाल मचा दिया है। यह कंपनी 2023 से अपने AI मॉडल को विकसित कर रही थी। लॉन्च होते ही यह ऐप दुनिया भर के डाउनलोड चार्ट में नंबर-1 पर पहुंच गया। ऐप पर इतने सारे नए यूजर्स जुड़ गए कि यह कुछ देर के लिए डाउन हो गया और इसे बस चाइनीज फोन नंबर वाले यूजर्स तक साइनअप के लिए सीमित करना पड़ा।
DeepSeek ने महज 56 लाख डॉलर की लागत में अपना AI मॉडल विकसित किया है, जो अमेरिकी कंपनियों के अरबों के निवेश वाले मॉडल को चुनौती देता है। सिलिकॉन वैली की AI कंपनियां भारी निवेश के जरिए AI सिस्टम्स को चलाने के लिए आधुनिक चिप्स और अधिक एनर्जी कंजम्प्शन पर निर्भर रही हैं। DeepSeek की सफलता ने दिखाया है कि छोटे बजट में भी बड़े AI मॉडल बनाए जा सकते हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।