Yes Bank News: निजी सेक्टर का दिग्गज बैंक Yes Bank बड़ी खरीदारी की तैयारी में है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड को खरीदने के लिए यस बैंक और केदार कैपिटल (Kedaara Capital) के बीच बातचीत चल रही है। बैंक के सीनियर अधिकारी स्पंदना स्फूर्ति की मैनेजमेंट और ऑपरेशनल टीम से इसके बिजनेस और परफॉरमेंस को समझने के लिए संपर्क बनाए हुए हैं। हालांकि स्पंदना स्फूर्ति (Spandana Sphoorthy) ने इस प्रकार के किसी अधिग्रहण को लेकर इनकार किया है। बता दें कि यस बैंक के साथ-साथ स्पंदना स्फूर्ति भी घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है।