Get App

Yes Bank की MFI Sector में होगी एंट्री? इस कंपनी को खरीदने की हो रही तैयारी

Yes Bank News: यस बैंक की बिग शॉपिंग का टाइम? यस बैंक काफी समय से MFI सेक्टर में एंट्री की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर अब बात कुछ आगे बढ़ी है और इसे लेकर इसने बातचीत शुरू कर दी है। जानिए किस कंपनी को बैंक खरीदने वाला है और अधिग्रहण के रास्ते ही क्यों यह सेक्टर में आना चाहता है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 01, 2023 पर 9:47 AM
Yes Bank की MFI Sector में होगी एंट्री? इस कंपनी को खरीदने की हो रही तैयारी
निजी सेक्टर का दिग्गज बैंक Yes Bank बड़ी खरीदारी की तैयारी में है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड को खरीदने के लिए यस बैंक और केदार कैपिटल (Kedaara Capital) के बीच बातचीत चल रही है।

Yes Bank News: निजी सेक्टर का दिग्गज बैंक Yes Bank बड़ी खरीदारी की तैयारी में है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड को खरीदने के लिए यस बैंक और केदार कैपिटल (Kedaara Capital) के बीच बातचीत चल रही है। बैंक के सीनियर अधिकारी स्पंदना स्फूर्ति की मैनेजमेंट और ऑपरेशनल टीम से इसके बिजनेस और परफॉरमेंस को समझने के लिए संपर्क बनाए हुए हैं। हालांकि स्पंदना स्फूर्ति (Spandana Sphoorthy) ने इस प्रकार के किसी अधिग्रहण को लेकर इनकार किया है। बता दें कि यस बैंक के साथ-साथ स्पंदना स्फूर्ति भी घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है।

Spandana Sphoorthy के बारे में डिटेल्स

करीब 13 साल पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के लिए कानून बनाया था। इसमें उन्हें वीकली कलेक्शन से रोक दिया गया था और यह भी तय कर दिया गया कि वे अधिकतम कितना ब्याज ग्राहकों से ले सकते हैं। इसके चलते डिफॉल्ट के मामले बहुत बढ़ गए थे। ऐसे समय में स्पंदना स्फूर्ति को पटरी पर केदार कैपिटल ही लेकर आई और केदार कैपिटल ने 2017 में जो निवेश किए थे, उसमें एक इसमें ही था। पिछले साल फरवरी 2022 में केदार ने प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट सब्सक्राइब किया जब कंपनी ने 300 करोड़ रुपये जुटाए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें