Zee Q1 results : ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) ने 22 जुलाई को वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया है कि इस अवधि में कंपनी ने 144 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। जबकि, पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 118 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर लगभग 22 फीसदी की बढ़त हुई है।
नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,849.8 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2149.5 करोड़ रुपये रही थी। पहली तिमाही में कंपनी की विज्ञापन से होने वाली आय 758.5 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर विज्ञापन से होने वाली आय 16.7 फीसदी घटी है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की विज्ञापन से होने वाली कमाई 911.3 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी की विज्ञापन से होने वाली कमाई 9.4 फीसदी घटी है।
पहली तिमाही में कंपनी की सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू हल्की गिरावट के साथ 981.7 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू 987.2 करोड़ रुपए रही थी। जबकि, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू 986.5 रुपए रही थी।
एनालिस्टों को कंपनी के पहली तिमाही में विज्ञापन आय में 13 फीसदी की गिरावट का अनुमान था। उनका मानना था कि पहली तिमाही में कंपनी की विज्ञापन आय 792.4 करोड़ रुपये रह सकती है। विश्लेषकों का अनुमान था कि पहली तिमाही कंपनी की सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू 995.5 करोड़ रुपये रह सकती है।
एनालिस्टों के मुताबिक IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) से संबंधित विज्ञापनों की ओर रुझान के कारण पहली तिमाही मौसमी रूप से कमज़ोर रही है। इसके साथ ही, विज्ञापन वॉल्यूम की लगातार सुस्त मांग और पिछले साल की तरह चुनावों के कारण आई तेज़ी के अभाव ने विज्ञापन से होने वाली कमाई को प्रभावित किया है।