Credit Cards

Zee Entertainment Q1 Results: कंपनी का मुनाफा 22% बढ़कर 144 करोड़ रुपये रहा, शेयर 3% टूटा

Zee Entertainment share price: नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। कंपनी का मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 144 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 5:16 PM
Story continues below Advertisement
एनालिस्टों को कंपनी के पहली तिमाही में विज्ञापन आय में 13 फीसदी की गिरावट का अनुमान था। उनका मानना था कि पहली तिमाही में कंपनी की विज्ञापन आय 792.4 करोड़ रुपये रह सकती है

Zee Q1 results : ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) ने 22 जुलाई को वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया है कि इस अवधि में कंपनी ने 144 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। जबकि, पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 118 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर लगभग 22 फीसदी की बढ़त हुई है।

नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,849.8 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2149.5 करोड़ रुपये रही थी। पहली तिमाही में कंपनी की विज्ञापन से होने वाली आय 758.5 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर विज्ञापन से होने वाली आय 16.7 फीसदी घटी है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की विज्ञापन से होने वाली कमाई 911.3 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी की विज्ञापन से होने वाली कमाई 9.4 फीसदी घटी है।

पहली तिमाही में कंपनी की सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू हल्की गिरावट के साथ 981.7 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू 987.2 करोड़ रुपए रही थी। जबकि, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू 986.5 रुपए रही थी।


एनालिस्टों को कंपनी के पहली तिमाही में विज्ञापन आय में 13 फीसदी की गिरावट का अनुमान था। उनका मानना था कि पहली तिमाही में कंपनी की विज्ञापन आय 792.4 करोड़ रुपये रह सकती है। विश्लेषकों का अनुमान था कि पहली तिमाही कंपनी की सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू 995.5 करोड़ रुपये रह सकती है।

Paytm Q1 results: पेटीएम को ₹123 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू 28% बढ़ा; खर्च पर कंट्रोल और लेंडिंग से मिला बूस्ट

एनालिस्टों के मुताबिक IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) से संबंधित विज्ञापनों की ओर रुझान के कारण पहली तिमाही मौसमी रूप से कमज़ोर रही है। इसके साथ ही, विज्ञापन वॉल्यूम की लगातार सुस्त मांग और पिछले साल की तरह चुनावों के कारण आई तेज़ी के अभाव ने विज्ञापन से होने वाली कमाई को प्रभावित किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।