Paytm Q1 results: फिनटेक दिग्गज पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी One97 Communications Ltd ने जून तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी को जून तिमाही (Q1FY26) में ₹123 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है। वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को ₹839 करोड़ का घाटा हुआ था। यह उछाल मुख्य रूप से मजबूत लेंडिंग बिजनेस और खर्चों में सख्ती की वजह से आया है।
Q1FY26 में कंपनी की ऑपरेशनल इनकम सालाना आधार पर 28% बढ़कर ₹1,918 करोड़ हो गई, जो पिछली साल की समान तिमाही में ₹1,502 करोड़ थी। हालांकि Q1FY25 में कंपनी की कमाई पर आरबीआई के उस आदेश का असर पड़ा था, जिसमें जनवरी 2024 में इसके बैंकिंग यूनिट को बंद करने को कहा गया था। इससे पेमेंट बिजनेस में कमजोरी आई थी।
EBITDA में मुनाफा दिखा, ऑपरेशन मजबूत
Paytm ने बताया कि जून तिमाही में उसका EBITDA (ब्याज, टैक्स, डिप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) मुनाफे में पहुंच गया है, ₹72 करोड़। कंपनी ने कहा कि यह मुनाफा AI की मदद से बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी, खर्चों पर नियंत्रण और दूसरी आमदनी बढ़ने के कारण मुमकिन हुआ है।
कंट्रीब्यूशन प्रॉफिट और मार्जिन में तेज उछाल
इस तिमाही में कंपनी का कंट्रीब्यूशन प्रॉफिट ₹1,151 करोड़ रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 52% ज्यादा है। कंट्रीब्यूशन मार्जिन भी 60% रहा, जो सालभर में 10 प्रतिशत अंक बढ़ा है। इसके पीछे पेमेंट से बेहतर कमाई, फाइनेंशियल सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन से ज्यादा हिस्सा और डायरेक्ट खर्चों में कटौती रही।
Paytm ने कहा कि उसका कुल खर्च ₹2,016 करोड़ रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 19% कम है। कंपनी लगातार लागत घटाकर ऑपरेशन मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
स्टाफ ऑप्शन छोड़कर EBITDA ₹102 करोड़ रहा
कंपनी के मुताबिक, अगर कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन के खर्च को निकाल दें, तो EBITDA ₹102 करोड़ रहा। यह कंपनी के लिए एक अहम संकेत है कि उसका कोर बिजनेस अब स्थिर मुनाफे की ओर बढ़ रहा है।
Q1FY26 में कंपनी की नेट पेमेंट इनकम 38% बढ़कर ₹529 करोड़ पहुंच गई। इसके पीछे हाई-क्वालिटी सब्सक्रिप्शन मर्चेंट्स की संख्या में बढ़ोतरी और पेमेंट प्रोसेसिंग मार्जिन में सुधार जिम्मेदार रहा।
पेटीएम के पास ₹12,872 करोड़ की नकदी मौजूद है। इससे वह मर्चेंट पेमेंट्स, फाइनेंशियल सर्विसेज की डिस्ट्रीब्यूशन और AI इनोवेशन को और आगे बढ़ाने की योजना बना रही है।
22 जुलाई को BSE पर Paytm का शेयर 3.5% बढ़कर ₹1,053 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने के दौरान शेयरों में 19.20% का उछाल आया है। वहीं, बीते 6 महीने में स्टॉक ने 25.17% का रिटर्न दिया है। एक साल में इसने 132.76% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।