Zomato में नया हाई-प्रोफाइल पद तैयार, अनमोल गुप्ता को फिटनेस का जिम्मा, हर एंप्लॉयीज का बनेगा अलग डाइट चार्ट

अब कुछ कंपनियां कारोबारी विस्तार के साथ-साथ अपने एंप्लॉयीज की शारीरिक और मानसिक सेहत को लेकर भी भारी निवेश कर रही हैं। अब ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) इन चुनिंदा कंपनियों की लीग में शुमार हो गई है। कंपनी ने इसे लेकर एक चीफ फिटनेस ऑफिसर की नियुक्ति की है। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने 31 जुलाई सोमवार को इसका ऐलान किया

अपडेटेड Aug 01, 2023 पर 10:57 AM
Story continues below Advertisement
अनमोल Zomato के ट्रेनर्स, न्यूट्रिशनिस्ट्स और काउंसलर्स के साथ मिलकर काम करेंगे। कंपनी के न्यूट्रीशनिस्ट्स हर एंप्लॉयी के लिए उनकी खुराक के हिसाब से अलग-अलग डाइट चार्ट तैयार करेंगे। (Image- Pixabay)

अब कुछ कंपनियां कारोबारी विस्तार के साथ-साथ अपने एंप्लॉयीज की शारीरिक और मानसिक सेहत को लेकर भी भारी निवेश कर रही हैं। अब ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) इन चुनिंदा कंपनियों की लीग में शुमार हो गई है। कंपनी ने इसे लेकर एक चीफ फिटनेस ऑफिसर की नियुक्ति की है। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने 31 जुलाई सोमवार को इसका ऐलान किया। अनमोल गुप्ता को जोमैटो का पहला चीफ फिटनेस ऑफिसर बनाया गया है। उनका काम कंपनी के एंप्लॉयीज के स्वास्थ्य और पोषण पर निगरानी रखना और उसे बेहतर बनाए रखने का है।

दीपिंदर गोयल ने इसे लेकर कहा कि एंप्लॉयीज का परफॉरमेंस शानदार रहे, इसके लिए जरूरी है कि उनका शरीर और मन स्वस्थ्य रहे। अच्छे स्वास्थ्य की महत्ता को लेकर बताने से पहले उन्होंने अपनी खुद की फिटनेस जर्नी का उदाहरण दिया।

Yes Bank की MFI Sector में होगी एंट्री? इस कंपनी को खरीदने की हो रही तैयारी


Zomato किन तरीकों से एंप्लॉयीज को दे रही सपोर्ट

जोमैटो के सीईओ का कहना है कि बेहतर स्वास्थ्य के दम पर ही बड़ा काम किया जा सकता है। उन्होंने कुछ उदाहरण भी दिए कि कंपनी किस तरह से अपने एंप्लॉयीज की फिजिकल और मेंटल हेल्थ को बढ़ावा दे रही है। कंपनी का हेड ऑफिस गुरुग्राम में है और यहां इसने जिम की व्यवस्था की हुई है और मेंटल हेल्थ सपोर्ट के लिए एक टीम हमेशा मौजूद है। इसके अलावा छुट्टी के लिए कंपनी की नीति बहुत उदार है। अब कंपनी इस दिशा में और आगे बढ़ी है। इसने चीफ फिटनेस ऑफिसर पद तैयार कर दिया है और इस पर अनमोल गुप्ता की नियुक्ति कर दी है।

Windfall Tax News: डीजल के निर्यात पर फिर ड्यूटी, कच्चे तेल पर अब 166% अधिक विंडफाल टैक्स

क्या होगा अनमोल गुप्ता का काम

अनमोल कंपनी के ट्रेनर्स, न्यूट्रिशनिस्ट्स और काउंसलर्स के साथ मिलकर काम करेंगे। कंपनी के न्यूट्रीशनिस्ट्स हर एंप्लॉयी के लिए उनकी खुराक के हिसाब से अलग-अलग डाइट चार्ट तैयार करेंगे। वहीं ट्रेनर्स एंप्लॉयीज को वजन और मजबूती की ट्रेनिंग, योग, बॉक्सिंग के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए जरूरी चीजों को लेकर मदद करेंगे। अनमोल का काम इन सभी कामों पर नजर रखना है। दीपिंदर का कहना है कि कंपनी सभी एंप्लॉयीज, डिलीवरी पार्टनर्स और रेस्टोरेंट पार्टनर्स की सेहत को लेकर भारी निवेश करने वाली है।

अनमोल गुप्ता की बात करें तो उनके पास हेल्थ और फिटनेस इंडस्ट्री में पांच साल का अनुभव है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम करने के बाद एमबीए किया। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक अनमोल ने 2013 में फाइनेंशियल एनालिस्ट के रूप में कैरियर की शुरुआत की। 2017 में गुप्ता ने फिटनेस में एंट्री मारी और ब्लैकबॉक्स फंक्शनल फिटनेस में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में काम किया। एक साल बाद उन्होंने मिलकर एक फिटनेस प्लेटफॉर्म एंड्योर (Endure) शुरू किया। इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स रनिंग, वॉकिंग और साइकलिंग के जरिए अपने फिटनेस लक्ष्यों को हासिल कर रिवार्ड हासिल कर सकते हैं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 01, 2023 10:50 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।