Get App

Agri commodity : गेहूं को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने स्टॉक लिमिट घटाई, गेहूं के दाम पर लगेगी लगाम?

सरकार के इस कदम से सिस्टम में गेहूं की सप्लाई बढ़ेगी और इससे कीमतों के नियंत्रण में बने रहने की उम्मीद है। फिलहाल गेहूं की बुवाई चल रही है और नई फसल मार्च में आने लगती है। ये लिमिट भी मार्च तक के लिए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 7:10 PM
Agri commodity : गेहूं को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने स्टॉक लिमिट घटाई, गेहूं के दाम पर लगेगी लगाम?
खाद्य मंत्रालय ने इसको लेकर सूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि गेहूं के दाम में कमी लाने के लिए लगातार कोशिश जारी है

गेहूं को लेकर एक बड़ी खबर आई है। दरअसल सरकार ने ट्रेडर्स के लिए गेहूं पर स्टॉक लिमिट घटा दी है। पहले स्टॉक लिमिट 2000 मैट्रिक टन थी जो अब घटाकर 1000 मैट्रिक टन कर दी गई है। वहीं रिटेलरर्स और बड़ी रिटेल कंपनियों के लिए ये लिमिट घटाकर 5 मीट्रिक टन कर दी गई है। रिटेलर के लिए लिमिट 10 MT से घटकर 5 MT की गई है। बड़ी रिटेल कंपनियां भी सिर्फ 5 MT स्टॉक रख सकेंगी। ये स्टॉक लिमिट 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। प्रोसेस करने वालों के लिए नई सीमा मासिक स्थापित क्षमता के 60 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दी गई है कुल लिमिट अप्रैल तक के बचे माह के आधार पर तय होगी।

सरकार के इस कदम से सिस्टम में गेहूं की सप्लाई बढ़ेगी और इससे कीमतों के नियंत्रण में बने रहने की उम्मीद है। फिलहाल गेहूं की बुवाई चल रही है और नई फसल मार्च में आने लगती है। ये लिमिट भी मार्च तक के लिए है। हालांकि दूसरी तरफ सरकार ने कहा कि देश में गेहूं की कोई कमी नही हैं। खाद्य मंत्रालय ने इसको लेकर सूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि गेहूं के दाम में कमी लाने के लिए लगातार कोशिश जारी है। इसी कोशिश के तहत गेहूं की स्टॉक लिमिट में बदलाव करने का फैसला लिया गया है।

सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन पर मचा घमासान, अब सीधे प्रधानमंत्री से दखल देने की मांग

इससे पहले भी गेहूं की स्टॉक लिमिट का नियम लगाया गया था। हालांकि इसके बावजूद कीमतों पर कुछ खास असर नहीं पड़ा था। यही कारण है कि सरकार को लिमिट फिर से कम करना पड़ा। सरकार ने सबसे पहले 24 जून को स्टॉक लिमिट का नियम लगाया था, इसके बाद 9 सितंबर को इसमें बदलाव किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें