सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन पर मचा घमासान, अब सीधे प्रधानमंत्री से दखल देने की मांग

सूत्रों के मुताबिक इंडस्ट्री दिग्गजों ने प्रधानमंत्री कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है। सोमवार को इनकी PMO में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात हुई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अभी कंपनियों ने स्पेक्ट्रम आवंटन को टालने की मांग रखी है

अपडेटेड Dec 11, 2024 पर 2:00 PM
Story continues below Advertisement
टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि जब तक सैटेलाइट सेवाओं का विस्तार नहीं हो तब आवंटन टाला जाए

सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन पर टेलीकॉम कंपनियों ने अब सीधे प्रधानमंत्री से दखल देने की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक टेलीकॉम इंडस्ट्री के दिग्गजों ने सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक की। कंपनियों ने फिलहाल आवंटन को टालने की मांग रखी है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन पर घमासान मचा हुआ है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में अब टेलीकॉम कंपनियों की प्रधानमंत्री से दखल की मांग की है।

अगले 4 -6 हफ्तों में किसी भयावह जियोपोलिटिकल संकट की आशंका, 400 डॉलर वाला टेस्ला जा सकता है 100 डॉलर के नीचे

सूत्रों के मुताबिक इंडस्ट्री दिग्गजों ने प्रधानमंत्री कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है। सोमवार को इनकी PMO में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात हुई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अभी कंपनियों ने स्पेक्ट्रम आवंटन को टालने की मांग रखी है। टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि जब तक सैटेलाइट सेवाओं का विस्तार नहीं हो तब आवंटन टाला जाए। सैटेलाइट कंपनियों और टेलीकॉम कंपनियों के बीच इस मुद्दे पर विवाद है। टेलीकॉम कंपनियां स्पेक्ट्रम की नीलामी चाहती हैं। वहीं, सैटेलाइट कंपनियां स्पेक्ट्रम आवंटन चाहती हैं। TRAI को इसी महीने आवंटन पर अपनी सिफारिश से देनी है।


सेटेलाइट स्पेक्ट्रम को लेकर टेलीकॉम कंपनियां और एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक आमने सामने है। टेलीकॉम कंपनियां स्पेक्ट्रम की नीलामी चाहती है। टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि नीलामी नहीं होना लेवल प्लेइंग फील्ड की खिलाफ है। वहीं, मस्क की स्टारलिंक और अमेजन के प्रोजेक्ट कुइपर जैसे ग्लोबल प्रतिस्पर्धियों ने प्रशासनिक आवंटन का समर्थन किया है। अंबानी की रिलायंस जियो नीलामी के जरिये ऐसे स्पेक्ट्रम के आवंटन पर जोर दे रही है, ताकि उन पुराने ऑपरेटरों को समान अवसर उपलब्ध कराया जा सके जो स्पेक्ट्रम खरीदते हैं, टेलीकॉम टावर जैसे बुनियादी ढांचे की स्थापना करते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 11, 2024 1:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।