Silver Hallmark Rule: 1 सितंबर से चांदी पर हॉलमार्किंग लागू हो चुका है। कंज्यूमर की सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए नियम लागू किए गए है। हॉलमार्किंग के तहत BIS का लोगो और शुद्धता मानक लिखना होगा। हॉलमार्किंग केंद्र का कोड नंबर ज्वेलरी पर देना होगा। हॉलमार्किंग से धोखाधड़ी कम होगी और भरोसा बढ़ेगा।