Get App

चांदी के हॉलमार्किंग के प्रति बढ़ रही जागरुकता, पहली तिमाही में 17 लाख से ज्यादा की हुई हॉलमार्किंग

Silver Hallmark Rule: 1 सितंबर से चांदी पर हॉलमार्किंग लागू हो चुका है। कंज्यूमर की सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए नियम लागू किए गए है। हॉलमार्किंग के तहत BIS का लोगो और शुद्धता मानक लिखना होगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 5:42 PM
चांदी के हॉलमार्किंग के प्रति बढ़ रही जागरुकता, पहली तिमाही में 17 लाख से ज्यादा की  हुई हॉलमार्किंग
1 सितंबर से चांदी पर हॉलमार्किंग लागू हो चुका है। कंज्यूमर की सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए नियम लागू किए गए है।

Silver Hallmark Rule: 1 सितंबर से चांदी पर हॉलमार्किंग लागू हो चुका है। कंज्यूमर की सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए नियम लागू किए गए है। हॉलमार्किंग के तहत BIS का लोगो और शुद्धता मानक लिखना होगा। हॉलमार्किंग केंद्र का कोड नंबर ज्वेलरी पर देना होगा। हॉलमार्किंग से धोखाधड़ी कम होगी और भरोसा बढ़ेगा।

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने चांदी की शुद्धता के लिए 6 नए स्टैंडर्ड 800, 835, 900, 925, 970 और 990 तय किए हैं। अब हर हॉलमार्क वाली ज्वेलरी पर एक 6 अंकों का यूनिक कोड (HUID) भी होगा। इस कोड से तुरंत पता चल जाएगा कि गहना किस शुद्धता का है और वह असली है या नहीं। यह सिस्टम पुराने हॉलमार्किंग तरीके की जगह लेगा और ज्यादा पारदर्शिता लाएगा।

चांदी पर हॉलमार्किंग का क्या असर देखने को मिलेगा इसपर बात करते हुए BIS की Scientist-G and Deputy Director General (Hallmarking) चित्रा गुप्ता ने कहा कि चांदी के जो ग्रेड स्टैंडर्ड में है उसपर हॉलमार्किंग। 9 KT की हॉलमार्किंग होगी। इस साल कुल 9 करोड़ आर्टिकल की हॉलमार्किंग हुई। वॉलेंटरी सिल्वर में हॉलमार्किंग की शुरुआत 2005 में हुई। चांदी पर 6 डिजिट अल्फा न्यूमरिक कोड होगा।

उन्होंने आगे कहा कि हॉलमार्किंग के प्रति जागरुकता बढ़ रही है। हर साल हॉलमार्किंग सिल्वर आर्टिकल में 2-4 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। फिलहाल वजन को लेकर गाइडलाइंस नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें