बासमती राइस बनाने वाली कंपनी अब बेचेगी तेल, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

भारत का कुल एडिबल ऑयल मार्केट लगभग 243 लाख टन का है, जिसमें ब्लेंडेड ऑयल सेगमेंट 1.1 लाख टन का है। राइस ब्रान ऑयल की हिस्सेदारी 2.6 लाख टन है, जो लगातार बढ़ रही है

अपडेटेड Jul 09, 2025 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
KRBL का टारगेट है कि अगले तीन साल में कुकिंग ऑयल बिजनेस से 200-300 करोड़ रुपये की आय हासिल की जाए

इंडिया गेट बासमती राइस के लिए मशहूर KRBL ने अब कुकिंग ऑयल के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। कंपनी ने "इंडिया गेट अपलाइफ" रेंज के तहत दो हेल्थ फोकस्ड ब्लेंडेड एडिबल ऑयल वेरिएंट लॉन्च किए हैं। ये ऑयल वेरिएंट गट प्रो और लाइट हैं।

KRBL का टारगेट है कि अगले तीन साल में इस नए बिजनेस से 200-300 करोड़ रुपये की आय हासिल की जाए।

गट प्रो कुकिंग ऑयल की खासियत


इसमें 80% राइस ब्रान ऑयल और 20% रिफाइंड सोयाबीन ऑयल है। यह खासतौर पर पेट की सेहत और पाचन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

लाइट कुकिंग ऑयल

इसमें 80% राइस ब्रान ऑयल और 20% रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल है। यह वेरिएंट वे

लॉस के लिए फायदेमंद है।

जानिए कितनी है कीमत?

कुकिंग ऑयल के दोनों वेरिएंट की कीमत 192-199 रुपये प्रति लीटर रखी गई है। यह प्रमुख कॉम्पिटिटर ब्रांड Saffola के मुकाबले लगभग 5.7% अधिक है। KRBL ने खुद को प्रीमियम सेगमेंट में पोजिशन किया है।

बाजार में विस्तार और रणनीति

KRBL का कहना है कि अब तक ब्लेंडेड एडिबल ऑयल सेगमेंट में Saffola ही प्रमुख ब्रांड रहा है, लेकिन अब कंपनी इस क्षेत्र में विविधता और हेल्थ फोकस्ड विकल्प लाकर विस्तार करना चाहती है।

शुरुआती चरण में कंपनी का लक्ष्य है कि मौजूदा वित्त वर्ष में 2,000 टन बिक्री और लगभग 50 करोड़ रुपये की आय हो। अगले तीन वर्षों में कंपनी 8,000-10,000 टन बिक्री और 200-300 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रख रही है।

फिलहाल, इन ऑयल प्रोडक्ट्स का उत्पादन और पैकेजिंग आउटसोर्स की जा रही है। प्रोडक्ट्स आधुनिक रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। जल्द ही इन्हें सामान्य किराना दुकानों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

क्या है कंपनी का प्लान

KRBL अपने इंडिया गेट ब्रांड के तहत और भी हेल्थ फोकस्ड, न्यूट्रिशनल और फोर्टिफाइड फूड्स लाने की योजना बना रही है। कंपनी का फोकस युवा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं पर है, जिससे वह अपने ब्रांड की विश्वसनीयता और बाजार हिस्सेदारी दोनों बढ़ाना चाहती है।

भारत का एडिबल ऑयल मार्केट

भारत का कुल एडिबल ऑयल मार्केट लगभग 243 लाख टन का है, जिसमें ब्लेंडेड ऑयल सेगमेंट 1.1 लाख टन का है। राइस ब्रान ऑयल की हिस्सेदारी 2.6 लाख टन है, जो लगातार बढ़ रही है। KRBL की यह नई पहल न सिर्फ कंपनी के लिए बल्कि उपभोक्ताओं के लिए भी एक हेल्दी और प्रीमियम विकल्प प्रस्तुत करती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।