Credit Cards

सावरकुंडला मार्केटिंग यार्ड में चने की कीमतों में उछाल, 470 रुपये की हुई बढ़ोतरी

सावरकुंडला मार्केटिंग यार्ड में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंडी में चने के दाम में इजाफा हुआ है। चने की कीमतों 470 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही कपास की कीमतों में भी उछाल आया है। मूंगफली की कीमतों में 56 रुपये की बढ़ोतरी हुई। वहीं कपास की कीमतों में 24 रुपये की गिरावट आई है

अपडेटेड Oct 14, 2024 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement
अमरेली के सावरकुंडला मार्केटिंग यार्ड में चने की कीमत बढ़कर 1470 रुपये हो गई है।

हमारे देश में चने का उत्पादन सबसे अधिक महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और गुजरात भी में होता है। इस बीच गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला मार्केटिंग यार्ड में किसानों की आवाजही बढ़ गई है। मंडी में कई अनाजों के दाम बढ़ गए हैं। इससे ज्यादातर किसान अपनी फसल बेंचने आ रहे हैं। यार्ड में चना और मूंगफली के दाम में बढ़ोतरी हुई है। वहीं कपास की कीमतों में गिरावट आई है। एक मन (40 किलो) मूंगफली की कीमत 1156 रुपये हैं। वहीं एक मन (40 किलो) कपास की कीमत 1586 रुपये है।

कपास की कीमतों में 24 रुपये की गिरावट आई है। मूंगफली की कीमतों में 56 रुपये की बढ़ोतरी हुई। सावरकुंडला मार्केटिंग यार्ड में आज (14 अक्टूबर 2024) चने का भाव 1470 रुपये दर्ज किया गया है। चने की कीमत बढ़कर 1470 रुपये हो गई है। शनिवार को चने का भाव 1000 रुपये थे।

अमरेली में इन फसलों की बंपर पैदावार


अमरेली जिले के ज्यादातर किसान इन दिनों में मंडी में अपनी उपज की बिक्री में व्यस्त हैं। किसानों को अपनी फसलों की अच्छी कीमतें मिल रही हैं। अमरेली जिले में ज्यादातर किसान कपास, मूंगफली, सोयाबीन, गेहूं, चना, सफेद तिल और काले तिल की खेती करते हैं। सांवरकुंडला यार्ड में बड़ी मूंगफली के भाव 1156 रुपये रहे। वहीं 11 अक्टूबर को मूंगफली के भाव 1091 रुपये थे। सावरकुंडला यार्ड में कपास की गांठों की भी नीलामी की गई। कपास के भाव 1370 से 1586 रुपये है। कुल मिलाकर यार्ड में ज्यादातर अनाज के दाम मंहगे नजर आए। जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए थे।

गेहूं के दाम भी बढ़े

सावरकुंडला यार्ड में लोकवन गेहूं के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। यहां लोकवन टुकड़ा गेहूं भी बिकता है। लोकवन गेहूं की कीमत 443 से 592 रुपये तक बोली लगाई गई हैं।

2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा ग्वार गम, आगे कहां तक बढ़ सकते है भाव, क्या बेमौसम की बारिश बिगाड़ेगी खेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।