Gold price : मंगलवार, 18 नवंबर को घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में सोने और चांदी के रेट 2 फीसदी तक गिर गए। दिसंबर में US फेड के रेट कट की उम्मीद कम होने और US टैरिफ को लेकर बनी चिंता कम होने से सोने-चांदी डिमांड पर निगेटिव असर पड़ा है। फिलहाल MCX गोल्ड दिसंबर फ्यूचर्स 1.14 परसेंट गिरकर ₹1,21,521 प्रति 10 ग्राम पर नजर आ रहा है। जबकि MCX सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट्स सुबह 1.75 परसेंट गिरकर ₹1,52,600 प्रति kg पर दिख रहा है।
डॉलर में तेज़ी और अगले महीने रेट कट की उम्मीद घटने के बीच मंगलवार को इंटरनेशनल गोल्ड की कीमतें लगातार चौथे सेशन में गिरीं। डॉलर इंडेक्स बढ़कर 99.59 पर पहुंच गया, जिससे गोल्ड की डिमांड पर असर पड़ा। चूंकि सोने को US डॉलर में सपोर्ट मिलता है, इसलिए डॉलर के मज़बूत होने से यह दूसरी करेंसी में महंगा हो जाता है, जिससे इसकी डिमांड पर असर पड़ता है।
रिकॉर्ड 43 दिनों के बाद खत्म हुए US शटडाउन, ने ज़रूरी मैक्रो डेटा जारी करने में देरी कर दी। इससे दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी की हेल्थ को लेकर दुविधा जैसी स्थिति पैदा हो गई। अब जब शटडाउन खत्म हो गया है, तो इस हफ़्ते बाजार की नजर US के ज़रूरी डेटा पर रहेगी। इसमें गुरुवार को आने वाली सितंबर की नॉन-फार्म पेरोल रिपोर्ट भी शामिल है।
कमोडिटी में कहां होगी कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं GCL के अमित खरे। उनको आज गोल्ड और सिल्वर में कमाई के मौके दिख रहे हैं। अमित खरे की सलाह है कि गोल्ड दिसंबर फ्यूचर्स में 121500 रुपए के आसपास, 124000 रुपए के लक्ष्य के लिए 120500 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। वहीं,सिल्वर दिसंबर फ्यूचर्स में 153000 रुपए के आसपास, 158000 रुपए के लक्ष्य के लिए 151000 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।