Credit Cards

Commodity call : ट्रेड टेंशन और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सोना रिकॉर्ड हाई पर, जाने आज कमोडिटी में कहां होगी कमाई

Gold price : इस सप्ताह अब तक बुलियन की कीमतों में लगभग 5 फीसदी की बढ़त हुई है। गुरुवार को सोना 4,227 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अगस्त के मध्य से चल रही तेजी आगे भी जारी है

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 8:34 AM
Story continues below Advertisement
Commodity Market : लंदन में लिक्विडिटी की कमी से चांदी का बाजार प्रभावित हुआ है, जिससे दुनिया भर में इस धातु की कीमतों में तेजी आई है। न्यूयॉर्क में बेंचमार्क कीमतें वायदा कीमतों से ऊपर पहुँच गई हैं

Gold prices : अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव तथा फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति में ढील जारी रखने की संभावना के कारण सोने की मांग को बल मिला है। इसके चलते सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। इस सप्ताह अब तक बुलियन की कीमतों में लगभग 5 फीसदी की बढ़त हुई है। गुरुवार को सोना 4,227 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अगस्त के मध्य से चल रही तेजी आगे भी जारी है। तेजी का यह सिलसिला दूसरी कीमती धातुओं में भी जारी है। बुधवार को लंदन के बाज़ार में सप्लाई कम रहने के कारण चांदी की कीमतों में 3 फीसदी से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई।

ट्रेडरों को लगता है कि साल के अंत तक अमेरिका में कम से कम एक बड़ी ब्याज दर कटौती होगी। जबकि फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने इस हफ़्ते संकेत दिया है कि केंद्रीय बैंक इस महीने के अंत में एक और कटौती करने की राह पर है। बता दें कि कम उधारी लागत से कीमती धातुओं को फ़ायदा होता है, क्योंकि इन पर ब्याज नहीं देना पड़ता।

इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका अब चीन के साथ ट्रेड वार में उलझ गया है। इससे ग्लोबल अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ गई है, जिससे सोने की मांग बढ़ सकती है। जबकि वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने टैरिफ बढ़ाने से पहले एक लंबे विराम का प्रस्ताव दिया है।

सिंगापुर में सुबह 8:48 बजे हाजिर सोना 0.3 फीसदी बढ़कर 4,218.74 डॉलर प्रति औंस पर दिख रहा था। ब्लूमबर्ग डॉलर हाजिर इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरकर लगातार तीसरे दिन टूटा। प्लैटिनम सपाट है, जबकि पैलेडियम में बढ़त देखने को मिली है।

इस बीच, लंदन में लिक्विडिटी की कमी से चांदी का बाजार प्रभावित हुआ है, जिससे दुनिया भर में इस धातु की कीमतों में तेजी आई है। न्यूयॉर्क में बेंचमार्क कीमतें वायदा कीमतों से ऊपर पहुँच गई हैं। इस सप्ताह चांदी की कीमतें 53 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को छू गईं और आज भी इनमें कोई खास बदलाव नहीं आया।


कमोडिटी में कमाई वाले कॉल

कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं SMC Global Securities की वंदना भारती। आज की अपनी टॉप पिक्स बताते हुए वंदना भारती ने कहा कि गोल्ड में 127000 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 127800 रुपए के टारगेट के लिए 126650 पर स्टॉपलॉस रखें।

वंदना भारती की सिल्वर में भी खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि सिल्वर में 161000 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 163500 रुपए के टारगेट के लिए 160400 पर स्टॉपलॉस रखें

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।