Commodity call : अमेरिकी शटडाउन और टेक स्टॉक में उतार-चढ़ाव के कारण सोना 4,000 डॉलर के करीब, कमोडिटी में कहां लगाएं दांव

Gold price : इस साल सोने की कीमत में 50% से अधिक की तेजी आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड और भूराजनीति में हलचल मचा दी है। सोने की कीमतें 1979 के बाद की सबसे बड़ी सालाना बढ़त की ओर अग्रसर हैं

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 8:17 AM
Story continues below Advertisement
Spot gold : इस साल सोने की कीमत में 50% से अधिक की तेजी आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड और भूराजनीति में हलचल मचा दी है। सोने की कीमतें 1979 के बाद की सबसे बड़ी सालाना बढ़त की ओर अग्रसर हैं

Gold price : अमेरिकी शटडाउन के लंबे समय तक जारी रहने और तकनीकी शेयरों में गिरावट के कारण दूसरे निवेश विकल्पों में निवेशकों की रुचि बढ़ने से सोने ने 4,000 डॉलर प्रति औंस से थोड़ा नीचे एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले सत्र में 0.6% की बढ़त के बाद सोना 3,992.27 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। न्यूयॉर्क में दिसंबर वायदा (सबसे एक्टिव कॉन्ट्रेक्ट) भी मंगलवार को पहली बार 4,000 डॉलर को पार करने के बाद ऊपर की ओर बढ़ता दिखा।

निवेशको की नजर इस बात पर है कि क्या AI के दम पर आई तेजी अपने चरम पर पहुंच गई है। एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि ओरेकल कॉर्पोरेशन का क्लाउड मार्जिन कई अनुमानों से कम रहा है। इसके रिपोर्ट के बाद टेक शेयरों पर दबाब बना है। अमेरिका में शटडाउन के कारण भी अहम आंकड़ों के जारी होने में देरी हुई है,जिससे फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की संभावना धुंधली पड़ गई है। इसके साथ ही फ्रांस में राजनीतिक संकट और जापान में नेतृत्व परिवर्तन, बाजार में छाई अनिश्चितता को और बढ़ा रहे हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा व्यापार और भूराजनीति को हिला देने के कारण इस वर्ष सोने की कीमतों में 50% से अधिक की वृद्धि हुई है, तथा कीमतें 1979 के बाद से सबसे बड़ी वार्षिक वृद्धि की ओर अग्रसर हैं। केंद्रीय बैंक उत्साही खरीदार रहे हैं, जबकि पिछले महीने फेड की ब्याज दर में कटौती ने निवेशकों को सोने पर आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों में निवेश करने के लिए प्रेरित किया है - विश्व स्वर्ण परिषद के अनुसार, सितंबर में रिकॉर्ड पर सबसे मजबूत मासिक निवेश दर्ज किया गया।


इस साल सोने की कीमत में 50% से अधिक की तेजी आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड और भूराजनीति में हलचल मचा दी है। सोने की कीमतें 1979 के बाद की सबसे बड़ी सालाना बढ़त की ओर अग्रसर हैं। केंद्रीय बैंकों की तरफ से सोने की खूब खरीदारी हो रही है। जबकि पिछले महीने फेड की ब्याज दर में कटौती ने निवेशकों को सोने पर आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों में निवेश करने के लिए प्रेरित किया है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक सितंबर में सोने पर आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों में रिकॉर्ड मासिक निवेश दर्ज किया गया है।

Gold Closes in on $4,000 | Worries about AI bubbles, US shutdown boost haven

सिंगापुर में सुबह 7:33 बजे सोने का हाजिर भाव 0.1% बढ़कर 3,990.53 डॉलर प्रति औंस पर नजर आ रहा था। ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स सपाट दिख रहा है। पिछले सत्र में 1.4% की गिरावट के बाद चांदी में बढ़त दिख रही है। प्लैटिनम सपाट है। वहीं, पैलेडियम में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

 

कमोडिटी में कमाई वाले कॉल

कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं Kedia Commodity के अजय केडिया। उनका कहना है कि एमसीएक्स पर सोने के लिए 119800 पर सपोर्ट और 121800 पर रेजिस्टेंस है। सोने को लेकर सतर्क रहें। वहीं, चांदी में 145500 रुपए के आसपास 144800 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 146500 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें।

अजय केडिया की क्रूड में बिकवाली की सलाह है। उनका कहना है कि क्रूड में 5550 रुपए के आसपास, 5620 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 5420 रुपए के टारगेट के लिए बिकवाली करें। वहीं, कॉपर में खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि कॉपर में 994 रुपए के आसपास,990 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1002 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।