Gold price : डॉलर में तेजी और कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सोमवार 17 नवंबर, को घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। MCX पर गोल्ड दिसंबर फ्यूचर्स 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 1,23,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा है। वहीं, MCX सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 1,55,424 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स में 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ मजबूती बनी रही, जिससे सोने की मांग और कीमतों पर दबाव पड़ा है। सोने को डॉलर का सपोर्ट हासिल है। अमेरिकी डॉलर में मजबूती से दूसरी विदेशी मुद्राओं में सोना महंगा हो जाता है, जिससे इसकी मांग पर निगेटिव असर पड़ता है।
इस हफ़्ते बाजार का फोकस अमेरिकी मैक्रो डेटा पर रहेगा। गुरुवार को सितंबर के नॉन-फॉर्म पेरोल आंकड़े आने वाले हैं। ये आंकड़े दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की सेहत के बारे में संकेत देंगे। इसके अलावा दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के आगामी मौद्रिक नीति से जुड़े फैसलों पर भी इनका असर पड़ेगा। इस बीच, रॉयटर्स के मुताबिक ट्रेडर अगले महीने फेड ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की 46 प्रतिशत संभावना का अनुमान लगा रहे हैं, जो पिछले सप्ताह के 50 प्रतिशत से कम है। गौरतलब है कि कम ब्याज दर वाले माहौल में सोने की कीमतें बढ़ने की संभावना रहती है।
कमोडिटी में कहां होगी कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं कुंवरजी ग्रुप के रवि दियोरा। उनको आज गोल्ड और नैचुरल गैस में कमाई के मौके दिख रहे हैं। रवि दियोरा की सलाह है कि गोल्ड दिसंबर फ्यूचर्स में 122900 रुपए के आसपास, 124000 रुपए के लक्ष्य के लिए 122300 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। वहीं,नैचुरल गैस नवंबर कॉन्ट्रैक्ट में 403 रुपए के आसपास, 392 रुपए के लक्ष्य के लिए 406.8 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।