Gold price : कमोडिटी मार्केट की चाल पर बात करते हुए Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन ने कहा कि नवरात्रि में सोने और चांदी की धूम बरकरार है। एक बड़ा डेवलपमेंट ये है कि कल गोल्ड-सिल्वर का रेशियो जो 84 के स्तर को तोड़ता हुआ नजर आया है। इसका मतलब ये है कि अब चांदी में और बड़ी बढ़त की तैयारी नजर आ रही है। ऐसे में चांदी के एमसीएक्स दिसंबर वायदा में 136000 पर खरीदारी करने की सलाह होगी। इसके लिए 133800 का स्टॉपलास रखें। वहीं, टारगेट यहां पर 140000 पर सेट करें।
उन्होंने आगे कहा कि जियोपोलिटिकल जोखिम बढ़ने के चलते कच्चे तेल में फिर एक बार तेजी आती नजर आ रही है। ऐसे में कच्चे तेल में भी खरीदारी की सलाह होगा। इसमें अक्तूबर की 5900 का कॉल ऑप्शन 120 रुपए के आसपास खरीदनी है। स्टॉपलॉस 95 पर लगाएं। इसके लिए टारगेट 170 रुपए पर सेट करें।
MCX पर दिसंबर गोल्ड फ्यूचर 1,13,871 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव की तुलना में 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 1,13,795 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। एमसीएक्स पर चांदी का भाव 1,37,056 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव की तुलना में 0.13% की गिरावट के साथ 1,36,876 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।
सुबह 9:30 बजे के आसपास MCX पर सोने का भाव 29 रुपए या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 1,13,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स पर चांदी का भाव 254 रुपए या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 1,36,802 रुपए प्रति किलोग्राम पर था।
उम्मीद से बेहतर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के अनुमान पर अनिश्चितता और डॉलर को मजबूती मिलने के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।