कॉटन में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर कॉटन नए रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है। वहीं ICE कॉटन जून 2011 के हाई पर है। कॉटन में इतनी बड़ी तेजी के बाद आपको क्या करना चाहिए और इस तेजी की क्या वजह है आइए इसपर डालतें है एक नजर।
कॉटन में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर कॉटन नए रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है। वहीं ICE कॉटन जून 2011 के हाई पर है। कॉटन में इतनी बड़ी तेजी के बाद आपको क्या करना चाहिए और इस तेजी की क्या वजह है आइए इसपर डालतें है एक नजर।
रिकॉर्ड हाई पर कॉटन
कॉटन के भाव एमसीएक्स पर नए रिकॉर्ड हाई पर नजर आ रहे है। ICE कॉटन जून 2011 के हाई पर पहुंचा है। कमजोर सप्लाई, मजबूत डिमांड से कॉटन की कीमतों में उछाल देखने को मिल रही है । - रूस-यूक्रेन जंग से क्रूड महंगा होने से कॉटन की कीमतों को सपोर्ट मिला है। वहीं महंगे क्रूड से पॉलिस्टर के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है। देश में पिछले साल के मुकाबले उत्पादन 3.5% कम रहा है। घरेलू कॉटन इनवेंट्री 3 साल के निचले स्तर पर पहुंची है। US में एक्सपोर्ट मांग पिछले 4 हफ्ते में 34% बढ़ा है। US से चीन की एक्सपोर्ट मांग मजबूत बनी हुई है। - चीन में कोरोना के नए केस बढ़ने से दबाव संभव है।
कैसी रही अब तक कॉटन की चाल
एमसीएक्स पर कॉटन के रिटर्न पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में एमसीएक्स पर कॉटन ने 6 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि 1 महीने में इसमें 15 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं इस साल अब तक कॉटन में 25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि पिछले 1 साल में एमसीएक्स पर कॉटन ने 105 फीसदी का रिटर्न दिया है।
इसी बीच दुनिया में गेहूं की कीमतों में तेजी जारी है। गेहूं का भाव $11000 के पार निकला है। रूस-यूक्रेन जंग से गेहूं में तेजी जारी है। भारत दुनिया गेहूं का दूसरा बड़ा उत्पादक देश है। एक्सपोर्ट पर 5 देशों का कब्जा है। रूस, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, यूक्रेन सबसे बड़े एक्सपोर्टर है। 5 देशों का मिलकर 65% बाजार पर कब्जा है। 30% एक्सपोर्ट रूस, यूक्रेन मिल कर करते हैं। रूस का आधा गेहूं इजिप्ट, तुर्की, बांग्लादेश खरीद लेते हैं। रूस-यूक्रेन की युद्ध का कराण गेहूं की सप्लाई रुकी है। सप्लाई रुकने की वजह से गेहूं की कीमतों में उछाल आया है। दुनिया में गेहूं के पैदावार में चीन पहला, भारत दूसरा देश है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।