Get App

Commodity market:बाजार में भारी उठापटक, Crude और Base metals टूटे

कोरोना वायरस का डर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जिससे कमोडिटी बाजार में खासी उठापटक देखने को मिल रही है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 24, 2020 पर 8:26 AM
Commodity market:बाजार में भारी उठापटक, Crude और Base metals टूटे

कोरोना वायरस का डर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जिससे कमोडिटी बाजार में खासी उठापटक देखने को मिल रही है। डिमांड में कमी की आशंका के कारण कच्चे तेल और मेटल्स में खासी गिरावट है जिसके चलते कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेस ने अपने लक्ष्य में भी खासी कटौती की है। लेकिन सोना रिकॉर्ड स्तर से काफी गिरने के बाद अब थोड़ी मजबूती दिखा रहा है। हालांकि, कोरोना एग्री कमोडिटीज पर उतना असर नहीं दिखा है जितना नॉन एग्री कमोडिटीज पर दिखा है।


क्रूड में गिरावट का हाल ये है कि ब्रेंट के दाम फिर 26 डॉलर के करीब पहुंच गए हैं। दुनिया भर के कई देशों में लॉक डाउन हो गया है। जिससे क्रूड डिमांड और ग्लोबल ग्रोथ में गिरावट के आसार दिख रहे हैं। साल की शुरुआत से क्रूड में अब तक 60% तक की गिरावट आ चुकी है। रूस और सऊदी अरब में प्राइस वॉर से इस पर दोहरा दबाव देखने को मिल रहा है। S&P ने क्रूड का अनुमान 10 डॉलर घटा दिया है। S&P ने ब्रेंट का अनुमान 40 डॉलर से घटाकर 30 डॉलर किया है।


बेस मेटल्स पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। MCX पर कॉपर 4 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है। बाकी मेटल्स भी 2-4 फीसदी तक फिसले हैं। कई देशों में लॉकडाउन से डिमांड में कमी आई है। कई बड़े माइनर्स ने उत्पादन भी घटाया है।


अच्छे ग्लोबल संकेतों से एग्री में खरीदारी दिख रही है। CBOT सोयाबीन 10 दिन की ऊंचाई पर दिख रहा है। उधर मक्का में गिरावट नजर आ रही है। NCDEX पर मक्का रिकॉर्ड निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं कॉटन में भी बिकवाली दिख रही है। MCX कॉटन में लोअर सर्किट लगा हैं। ICE कॉटन भी 11 साल के निचले स्तर पर है। डिमांड को लेकर चिंता से कॉटन पर दबाव बना है।



सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें