क्रूड में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी है। ब्रेंट का भाव 102 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। WTI में 95 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार हो रहा है। ईरान डील पर संकट गहराने से क्रूड के दाम चढ़े हैं। ईरान न्यूक्लियर डील पर अमेरिका सख्त हो गया है। अमेरिका ने तेहरान की नई शर्तों को खारिज कर दिया है। 8 अगस्त को EU ने अंतिम प्रस्ताव रखा था। कतर और EU की मध्यस्थता में बातचीत चल रही है। इस तरह की सूचना है कि OPEC+ देश और सऊदी उत्पादन घटा सकते हैं।