Get App

Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, इस कारण दिखा दबाव, क्या आगे $60 का तोड़ेगा भाव

Crude Oil Price: इराक से सप्लाई बहाल होने की खबरों से कच्चे तेल में दबाव देखने को मिल रहा है। एक दिन में ब्रेंट 4% गिरकर $67 के नीचे फिसला है। WTI क्रूड में भी $64 के नीचे कारोबार देखने को मिल रहा

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 3:09 PM
Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, इस कारण दिखा दबाव, क्या आगे $60 का तोड़ेगा भाव
बाजार को सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है। गाजा सीजफायर की संभावना बढ़ी है। 5 अक्टूबर को OPEC+ की बैठक होगी।

Crude Oil Price: इराक से सप्लाई बहाल होने की खबरों से कच्चे तेल में दबाव देखने को मिल रहा है। एक दिन में ब्रेंट 4% गिरकर $67 के नीचे फिसला है। WTI क्रूड में भी $64 के नीचे कारोबार देखने को मिल रहा है जबकि MCX पर कच्चे तेल का भाव 5650 के नीचे फिसल गया है।

बाजार को सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है। गाजा सीजफायर की संभावना बढ़ी है। 5 अक्टूबर को OPEC+ की बैठक होगी। नवंबर में भी उत्पादन बढ़ना संभव है। 1.37 लाख BPD बढ़ोतरी की उम्मीद है।

इस बीच अमेरिका और इज़राइल गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए एक 20-सूत्रीय योजना पर सहमत हो गए, लेकिन हमास की प्रत्यक्ष भागीदारी के बिना शांति की संभावनाएं अस्पष्ट रहीं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस रूपरेखा को मध्य पूर्व के अन्य नेताओं का समर्थन प्राप्त है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि इराक ने कुर्दिस्तान क्षेत्र से तेल निर्यात को दो साल से ज्यादा समय के बाद फिर से शुरू कर दिया है। इस कदम से वैश्विक बाजार में करीब 2.50 लाख बैरल प्रतिदिन की अतिरिक्त सप्लाई होगी। तेल मंत्री Hayyan Abdul Ghani ने कहा था कि निर्यात की बहाली से अंतरराष्ट्रीय स्पलाई बढ़ेगी, जबकि पहले से ही वैश्विक बाजार में ज्यादा उत्पादन की चिंता है। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने अगले साल रिकॉर्ड स्तर पर सप्लाई बढ़ने की आशंका जताई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें