Crude Oil Price: इराक से सप्लाई बहाल होने की खबरों से कच्चे तेल में दबाव देखने को मिल रहा है। एक दिन में ब्रेंट 4% गिरकर $67 के नीचे फिसला है। WTI क्रूड में भी $64 के नीचे कारोबार देखने को मिल रहा है जबकि MCX पर कच्चे तेल का भाव 5650 के नीचे फिसल गया है।