Get App

Commodity Market: सोने में अगले साल 10-12% की तेजी की उम्मीद, जानिए कहां तक जा सकते हैं चांदी के भाव

सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर 76500 के नीचे फिसला है। वहीं COMEX पर सोना-चांदी दोनों ही 1 हफ्ते के नीचे फिसले है। US में सोने का स्पॉट भाव भी $2610 के नीचे है। इसी तरह चांदी की कीमतों में भी दबाव देखने को मिल रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 1:05 PM
Commodity Market: सोने में अगले साल 10-12% की तेजी की उम्मीद, जानिए कहां तक जा सकते हैं चांदी के भाव
सोने-चांदी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोने में 0.29 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि चांदी 3 फीसदी लुढ़का है।

Commodity Market:  सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर 76500 के नीचे फिसला है। वहीं COMEX पर सोना-चांदी दोनों ही 1 हफ्ते के नीचे फिसले है। US में सोने का स्पॉट भाव भी $2610 के नीचे है। इसी तरह चांदी की कीमतों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। MCX पर चांदी 87500 के नीचे फिसली है। US में चांदी का स्पॉट भाव भी $29 के नीचे है। चांदी का स्पॉट भाव सितंबर के बाद सबसे कम है।

डॉलर, बॉन्ड यील्ड में मजबूती से सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। डॉलर इंडेक्स 2 सालों की ऊंचाई के करीब कायम है। इस बीच फेड के सख्त रुख ने भी सोने-चांदी पर दबाव बनाया है।

बता दें कि 29 जनवरी को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। बाजार को जनवरी में दरें घटने की उम्मीद कम है।

इस बीच सोने-चांदी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोने में 0.29 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि चांदी 3 फीसदी लुढ़का है। वहीं 1 महीने में सोने में 1 फीसदी और चांदी में 6 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि 1 साल में सोने ने 27 फीसदी और चांदी ने 22 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें