Commodity Market: सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर 76500 के नीचे फिसला है। वहीं COMEX पर सोना-चांदी दोनों ही 1 हफ्ते के नीचे फिसले है। US में सोने का स्पॉट भाव भी $2610 के नीचे है। इसी तरह चांदी की कीमतों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। MCX पर चांदी 87500 के नीचे फिसली है। US में चांदी का स्पॉट भाव भी $29 के नीचे है। चांदी का स्पॉट भाव सितंबर के बाद सबसे कम है।