Commodity Market: कहीं ज्यादा, कहीं कम हुई बारिश, जानें किन एग्री कमोडिटी कमा सकते है मुनाफा

जी.पी. शर्मा का कहना है कि रायलसीमा में भी बारिश कम हुई है। एक तिहाई मॉनसून खत्म हो चुका है। महाराष्ट्र के मराठवाडा, बिहार में बारिश कम हुई है। अगले 10 दिनों में रायलसीमा, मराठवाडा, बिहार में बारिश कम या नहीं होगी । उन्होंने आगे कहा कि मॉनसून ज्यादातर सेंट्रल एरिया से होकर आगे बढ़ रहा है

अपडेटेड Jul 10, 2025 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
देश में मॉनसून का हाल पर नजर डालें तो ईस्ट, नॉर्थ ईस्ट में 9 जुलाई 2025 तक इस्ट, नॉर्थ ईस्ट में 19 फीसदी बारिश कम हुआ।

देश में 9 जुलाई तक मॉनसून सामान्य से 15% ज्यादा है लेकिन फिर भी 33% जिले ऐसे हैं जहां बादल सामान्य से कम बरसे हैं। देश के सभी हिस्सों तक मॉनसून पहुंचा। 9 जुलाई तक सामान्य से 15% ज्यादा बारिश हुई। 33% जिलों में बारिश सामान्य से कम या बहुत कम हुई।

पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी तेज बारिश आ सकती है। इन सभी जगहों पर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Weather Update Latest News) जारी कर दिया है। पश्चिमी और पूर्वी मध्यप्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बहुत तेज बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा है कि इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट है इसलिए आपको सावधान रहना होगा।

इसके अलावा केरल, कोस्टल कर्नाटक, तेलंगाना में भी बारिश का अनुमान है । इन सभी जगहों के साथ ही तमिल नाडु, पुडुचेरी में तेज हवाओं की भी चेतावनी है।उधर असम, मेगालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश (IMD Rain Alert) आ सकती है।


देश में मॉनसून का हाल पर नजर डालें तो ईस्ट, नॉर्थ ईस्ट में 9 जुलाई 2025 तक इस्ट, नॉर्थ ईस्ट में 19 फीसदी बारिश कम हुआ। जबकि नॉर्थ वेस्ट में 33 फीसदी, सेंट्रल में 44 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई है । अब तक पूरे देश में सामान्य से 15 फीसदी मॉनसून अधिक हुई है।

स्काईमेट के जी.पी. शर्मा का कहना है कि रायलसीमा में भी बारिश कम हुई है। एक तिहाई मॉनसून खत्म हो चुका है। महाराष्ट्र के मराठवाडा, बिहार में बारिश कम हुई है। अगले 10 दिनों में रायलसीमा, मराठवाडा, बिहार में बारिश कम या नहीं होगी । उन्होंने आगे कहा कि मॉनसून ज्यादातर सेंट्रल एरिया से होकर आगे बढ़ रहा है। हालात में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बारिश होने की उम्मीद है।

किन एग्री कमोडिटीज में लगाए दांव

Kedia Advisory के डारेक्टर अजय केडिया ने कहा कि हल्दी की पैदावार बढ़ी है। बारिश अच्छी होने के कारण पैदावार में अच्छी तेजी रहने की उम्मीद है। हल्दी 11000 रुपये से 15000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। हल्दी में 13300 रुपये पर खरीदारी की जा सकती है, इसमें इमीडिएट बेसिस पर 13850 पर सपोर्ट बन रहा है।

वहीं जीरे में आया उछाल केवल टेक्निकल बाउंस के कारण आया है। जीरे में 19500 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 20200-20300 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।