Get App

Commodity Market: 1 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंची चांदी, एक्सपर्ट्स से जानें अगले साल कीमतों में कितनी आएगी तेजी

सिल्वर एम्पोरियम के एमडी राहुल मेहता का कहना है कि देश में चांदी की मांग में काफी तेजी आई है। चांदी 87000 रुपये के स्तर पर सपोर्ट ले रही है। चांदी का भाव दायरे में रहने की उम्मीद है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 1:39 PM
Commodity Market: 1 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंची चांदी, एक्सपर्ट्स से जानें अगले साल कीमतों में कितनी आएगी तेजी
साउथ कोरिया, फ्रांस संकट से भी चांदी को सपोर्ट मिल रहा है। मिडिल ईस्ट संकट से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

चांदी 1 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंची है। चांदी का मार्च वायदा भी 93000 के पार निकला है। 2 दिसंबर को चांदी के दाम 90000 के नीचे फिसले थे । COMEX पर भी भाव $31 के पार निकला है। 1 हफ्ते में कीमतें में चांदी की कीमतें 2% की तेजी आई है।

चांदी में तेजी की वजहों पर नजर डालें तो बाजार को अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद बढ़ी है। 74% लोगों को दरों में 0.25% कटौती की उम्मीद है। जिसका असर चांदी की कीमतों पर दिख सकता है। 18 दिसंबर को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा । बाजार की अमेरिका के जॉब आंकड़ों पर नजर है। वहीं साउथ कोरिया, फ्रांस संकट से भी चांदी को सपोर्ट मिल रहा है। मिडिल ईस्ट संकट से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। बाजार को चीन से राहत पैकेज मिलने की उम्मीद है।

अगले साल भी चांदी की कीमतों में 25-30% तेजी संभव

सिल्वर एम्पोरियम के एमडी राहुल मेहता का कहना है कि देश में चांदी की मांग में काफी तेजी आई है। चांदी 87000 रुपये के स्तर पर सपोर्ट ले रही है। चांदी का भाव दायरे में रहने की उम्मीद है। चांदी की भाव 1 लाख रुपये तक पहुंचने पर मांग में थोड़ी गिरावट आई है। इस साल चांदी का इंपोर्ट पिछले साल से कम रहने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें