चांदी 1 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंची है। चांदी का मार्च वायदा भी 93000 के पार निकला है। 2 दिसंबर को चांदी के दाम 90000 के नीचे फिसले थे । COMEX पर भी भाव $31 के पार निकला है। 1 हफ्ते में कीमतें में चांदी की कीमतें 2% की तेजी आई है।
चांदी 1 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंची है। चांदी का मार्च वायदा भी 93000 के पार निकला है। 2 दिसंबर को चांदी के दाम 90000 के नीचे फिसले थे । COMEX पर भी भाव $31 के पार निकला है। 1 हफ्ते में कीमतें में चांदी की कीमतें 2% की तेजी आई है।
चांदी में तेजी की वजहों पर नजर डालें तो बाजार को अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद बढ़ी है। 74% लोगों को दरों में 0.25% कटौती की उम्मीद है। जिसका असर चांदी की कीमतों पर दिख सकता है। 18 दिसंबर को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा । बाजार की अमेरिका के जॉब आंकड़ों पर नजर है। वहीं साउथ कोरिया, फ्रांस संकट से भी चांदी को सपोर्ट मिल रहा है। मिडिल ईस्ट संकट से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। बाजार को चीन से राहत पैकेज मिलने की उम्मीद है।
अगले साल भी चांदी की कीमतों में 25-30% तेजी संभव
सिल्वर एम्पोरियम के एमडी राहुल मेहता का कहना है कि देश में चांदी की मांग में काफी तेजी आई है। चांदी 87000 रुपये के स्तर पर सपोर्ट ले रही है। चांदी का भाव दायरे में रहने की उम्मीद है। चांदी की भाव 1 लाख रुपये तक पहुंचने पर मांग में थोड़ी गिरावट आई है। इस साल चांदी का इंपोर्ट पिछले साल से कम रहने की उम्मीद है।
उन्होंने आगे कहा कि देश में चांदी की खपत मांग ज्यादा है लेकिन इंडस्ट्रियल मांग कम है। अगले साल भी चांदी की कीमतों में 25-30% तेजी की उम्मीद है।
नए शिखर पर बिटकॉइन
बिटकॉइन का भाव रिकॉर्ड $103,000 के पार निकला है। मार्केट कैप पहली बार $2 लाख करोड़ के पार निकल गई है। बिटकॉइन की कीमतों में आज भी 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। बीते 4 हफ्ते में कीमतों में 45% बढ़ोतरी हुई। 2024 में अब तक 143% की तेजी आई है। डॉनल्ड ट्रंप की जीत के बाद आई तेजी है। बाजार को क्रिप्टो के लिए नीति की उम्मीद है। बाजार को बिटकॉइन का $120,000 तक के भाव की उम्मीद है।
अगले साल बिटकॉइन के कीमतों में नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद
कॉइनस्विच के को-फाउंडर आशीष सिंघल ने कहा कि 2024 क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा है। 2014 में बिटकॉइन 100 डॉलर का होता था। पिछले 3 महीनों में भारत में क्रिप्टो मार्केट का वॉल्यूम 5% बढ़ा है। बिटकॉइन ETF आने से कीमतों को सपोर्ट मिला है। अगले साल बिटकॉइन के कीमतों में नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि इंडियन क्रिप्टो ट्रेडिंग पर 28% टैक्स और 1% TDS लगता है.
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।