Cotton Commodity: कॉटन की कीमतों में गिरावट से मिलों की मांग में बढ़ोतरी की आशंका, कहां तक जा सकते है भाव

Cotton Commodity: कॉटन की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। जिसके चलते मिलों की मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक बाजार और गिरावट की उम्मीद नहीं कर रहा है। गुजरात के किसान धीरे धीरे बाजार में फसल को ला रहे हैं

अपडेटेड Nov 25, 2024 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
अतुल गनात्रा ने कहा कि कॉटन के दामों में रिकवरी आई है। 500- 1000 रुपये की बढ़त के साथ 53000-54000 रुपये प्रति कैंडी तक पहुंचे है

Cotton Commodity:  कॉटन की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। जिसके चलते मिलों की मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक बाजार और गिरावट की उम्मीद नहीं कर रहा है। गुजरात के किसान धीरे धीरे बाजार में फसल को ला रहे हैं। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक कॉटन की कीमतों में गिरावट से मांग बढ़ी है। कॉटन का भाव 53000 रुपये प्रति कैंडी तक गिरा है। सूत्रों के अनुसार कॉटन के दाम गिरने से मिलों में मांग में तेजी आई है।

बता दें कि कम बुआई के बावजूद भी कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है। मंडियों में कपास का भाव MSP के नीचे पहुंचा है। मंडियों में 1.6 लाख बेल्स की रोजाना आवक है। सूत्रों के अनुसार कॉटन मिलों की मांग में गिरावट आई है। सूत्रों के अनुसार कॉटन के आधी आवक की खरीद CCI कर रहा है। CCI कॉटन MSP पर खरीद कर रहा है।

सूत्रों के अनुसार कीमतों में गिरावट के चलते गुजरात के किसान फसलों को होल्ड कर रहे हैं। किसानों को कपास में तेजी आने की उम्मीद है ।महाराष्ट्र, कर्नाटक से गिनर्स को सप्लाई हो रही है।


2024-25 में 7% कम उत्पादन की आशंका

कॉटन पर CAI का कहना है कि 2024-25 में 7% कम उत्पादन की आशंका है। 302 लाख बेल्स के उत्पादन की उम्मीद है। हालांकि घरेलू खपत 313 लाख बेल्स पर कायम है। 22 नवंबर तक 42.60 लाख बेल्स की आवक हुई है।

कॉटन के दामों में रिकवरी आई

CAI के प्रेसिडेंट अतुल गनात्रा ने कहा कि कॉटन के दामों में रिकवरी आई है। 500- 1000 रुपये की बढ़त के साथ 53000-54000 रुपये प्रति कैंडी तक पहुंचे है। ड्यूटी के साथ इंपोर्ट 60000 रुपये प्रति कैंडी होगा। CCI की खरीद से असर होगा। अतुल गनात्रा ने आगे कहा कि स्पिनिंग मिलों का डिमांड अच्छे होने के कारण कपास की खरीद बढ़ रही है। वहीं एक्सपोर्ट में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।

Silver ने 2024 में दिया 32 फीसदी रिटर्न, क्या अभी निवेश का मौका है?

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 25, 2024 3:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।