Currency Check: घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 5 पैसे बढ़कर 86.26 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर टैरिफ की अंतिम स्थिति पर अनिश्चितता विदेशी मुद्रा बाजार के लिए एक बड़ा संकट बनी हुई है, जिससे मुद्राओं का कारोबार सीमित दायरे में हो रहा है।