Get App

Currency Check: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 86.26 पर पहुंचा

Currency Check: घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 5 पैसे बढ़कर 86.26 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 10:47 AM
Currency Check:  शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 86.26 पर पहुंचा
भंसाली ने आगे कहा कि "डॉलर के लिए FPI बिल्ड मजबूत हैं, जबकि ऊपरी स्तर पर आरबीआई रुपये की रक्षा के लिए डॉलर बेच रहा है।"

Currency Check:  घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 5 पैसे बढ़कर 86.26 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर टैरिफ की अंतिम स्थिति पर अनिश्चितता विदेशी मुद्रा बाजार के लिए एक बड़ा संकट बनी हुई है, जिससे मुद्राओं का कारोबार सीमित दायरे में हो रहा है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 86.26 पर खुला जो पिछले बंद भाव से 5 पैसे की बढ़त दर्शाता है। शुरुआती कारोबार में यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 86.29 के स्तर को भी छू गया।

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट के साथ 86.31 पर बंद हुआ।

इस बीच 6 करेंसी के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.03 फीसदी बढ़कर 97.88 पर पहुंच गया। इस बीच निवेशक की नजर 1 अगस्त की समय सीमा नजदीक आ रही है। 1 अगस्त से पहले ज्यादा टैरिफ लेटर जारी होने की उम्मीद है। व्हाइट हाउस ने कहा ट्रंप ज्यादा टैरिफ लेटर जारी कर सकते है। इधर 30 साल की US बॉन्ड यील्ड 5% के ऊपर बरकरार किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें